बीजिंग में 27 जून को होने वाली भारत-चीन के बीच उच्च स्तरीय वित्तीय वार्ता अपने तय समय से होगी. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. जबकि इससे पहले खबर आई थी कि यह मीटिंग अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दी गई है. गुरुवार से ही वित्त मंत्री अरुण जेटली 5 दिनों की चीन यात्रा पर रवाना हो रहे हैं.
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कहा, 'वार्ता स्थगित क्यों हुई इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.' हालांकि ये तब हुआ है जब दोनों देशों के बीच एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर मतभेद है.
अधिकारियों ने बताया कि बातचीत रद्द नहीं की गई है, बल्कि बाद में पुनर्निर्धारित की जाएगी. अधिकारियों ने बातचीत स्थगित होने के कारणों को बताने से इनकार कर दिया.
FM@arunjaitley's meeting with his Chinese counterpart Mr Lou Jiwei stands as per schedule on 27th June,2016.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 23, 2016
India-China Financial dialogue deferred till next month
— ANI (@ANI_news) June 23, 2016
निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे जेटली
हालांकि जेटली शुक्रवार को बीजिंग में एक उच्च स्तरीय निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां प्रमुख चीनी कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है. यहां चीनी निवेशकों को उत्पादन के क्षेत्र में, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जेटली शनिवार-रविवार को चीन के नेतृत्व वाली एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की पहली बैठक में शिरकत करेंगे.