scorecardresearch
 

भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है: प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि भारत इजराइल-फलीस्तीन संघर्षों से क्षेत्र में जारी हिंसा से विक्षुब्ध है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फाइल फोटो
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फाइल फोटो

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि भारत इजराइल-फलीस्तीन संघर्षों से क्षेत्र में जारी हिंसा से विक्षुब्ध है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.

Advertisement

यहूदी देश में भारत के किसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा के तौर पर यरूशलम पहुंचे प्रणब मुखर्जी ने क्षेत्र में हाल की हिंसा के संदर्भ में यह बात कही, जिसमें दोनों ओर के सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने इजराइली राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन के सरकारी निवास पर स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही. मुखर्जी ने कहा, 'हम हाल की हिंसा से विक्षुब्ध हैं. भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है. हम हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर रहे हैं.'

राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब इजराइली मीडिया यह शिकायत कर रही है कि मुखर्जी फलीस्तीन के अपने प्रवास के दौरान अपने भाषणों में फलीस्तीनी आतंकवाद के विरूद्ध नहीं बोले. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फलीस्तीन से तीन दिवसीय यात्रा पर इजराइल पहुंचे हैं.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement