scorecardresearch
 

भारत की मल्टीपोलर डिप्लोमेसी... पीयूष गोयल अमेरिका, जयशंकर यूरोप में और आज विक्रम मिस्री रूस पहुंचेंगे

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में हैं तो  विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज से दो दिनों के रूस दौरे पर हैं. 

Advertisement
X
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विदेश मंत्री जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विदेश मंत्री जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल

इस समय दुनियाभर में भारी उथल-पुथल जारी है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप के टैरिफ वॉर से जहां एक तरफ दुनियाभर में तनाव है. वहीं, इससे प्रभावित देश अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में भारत ने संतुलित रुख बनाए रखा है.

Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में हैं तो  विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज से दो दिनों के रूस दौरे पर हैं. 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री रूस में सालाना द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों की समीक्षा होगी. इस दौरान वह रूस के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आज व्हाइट हाउस में क्रिप्टो सेक्टर की एक अहम बैठक की मेजबानी करेंगे. बता दें कि ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अचानक ही अमेरिकी दौरे पर पहुंच गए थे. कहा गया कि इस दौरे का मकसद टैरिफ विवाद को सुलझाना और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. 

Advertisement

ऐसे में ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में गर्मजोशी को बनाए रखने के लिए पीयूष गोयल के अमेरिका जाने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर गए. जयशंकर ने लंदन में कई विशेष कार्यक्रमों में शिरकत की और भारत की नीतियों पर खुलकर चर्चा की और अब इसी तर्ज पर विदेश सचिव रूस पहुंच रहे हैं.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री का रूस दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच शांति लाने पर लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस तरह युद्ध और तनाव के माहौल के बीच भारत लगातार अपनी मल्टीपोलर डिप्लोमेसी पर आगे बढ़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement