scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के विकास में भारत का 'पॉजिटिव रोल'

अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर अमेरिका के नये रक्षा मंत्री चक हैगल की विवादास्पद टिप्पणी के बाद एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने नई दिल्ली के निवेश कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया है और कहा है कि इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में उसकी सकारात्मक भूमिका है.

Advertisement
X
रॉबर्ट ब्लेक
रॉबर्ट ब्लेक

अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर अमेरिका के नये रक्षा मंत्री चक हैगल की विवादास्पद टिप्पणी के बाद एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने नई दिल्ली के निवेश कार्यक्रम का पुरजोर समर्थन किया है और कहा है कि इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में उसकी सकारात्मक भूमिका है.

Advertisement

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के सहायक विदेश मंत्री राबर्ट ब्लेक ने बुधवार को कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा कि भारत ने वहां बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई जिसकी वहां जरूरत थी और उन्होंने दो अरब डॉलर की सहायता दी है.

ब्लेक ने कहा कि उन्होंने एक निवेश सम्मेलन किया. वह इस क्षेत्र के समन्वय के विचार का प्रणेता है.

अफगानिस्तान में भारत और चीन के सांसदों के योगदान के बारे में सांसदों के सवाल का वह जवाब दे रहे थे. उन्होंने ‘यूरेशिया में इस्लामी आतंकवाद खतरा’ विषय पर सदन के विदेश मामलों की एक उप समिति में यह बात कही, जिसकी अध्यक्षता कैलिफोर्निया से कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य डाना रोहराबाशेर ने की.

ब्लेक ने कहा उन्हें लगता है कि चीन का कुछ कम सकारात्मक विचार है और उसका विचार अपने हितों को साधने के प्रति कहीं ज्यादा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय जो मुहैया कर रहे हैं वह इसका 10 वां हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि चीन ने कुछ निवेश किये हैं. मैं इसे बढ़ा चढ़ा कर नहीं कहूंगा. मेरा मतलब है कि यह उतना नहीं है जितना कि ईरानियों को मिला है.

Advertisement
Advertisement