खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से संसद भवन पर हमले करने की दी गई गीदड़ भभकी पर भारत सरकार ने जवाब दिया है. भारत सरकार ने कहा है कि किसी भी आतंकवादी या चरमपंथी की ओर भारत या भारत के राजनयिकों या संपत्तियों के खिलाफ दी जा रही किसी भी प्रकार की धमकी को लेकर हमने अपने सहयोगी देशों से बात की है. हमने अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया है और हम समय-समय पर इस मामले को उठाते रहते हैं.
खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह पन्नू ने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मेरी हत्या करने की कोशिश की गई, जो नाकाम हुई. 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके मैं उसका जवाब दूंगा. दरअसल, 13 दिसंबर 2001 को ही संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था.
पन्नू ने यह धमकी अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से भारत पर लगाए गए गंभीर आरोप के बाद दी है. एक सप्ताह पहले ही अमेरिका न्याय विभाग ने कहा था कि एक भारतीय नागरिक जो भारत सरकार का कर्मचारी भी है, उसने न्यूयॉर्क शहर के एक निवासी की हत्या की साचिश रची थी. अमेरिका की ओर पन्नू का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन इशारा पन्नू की ओर ही था. क्योंकि पन्नू अमेरिका के न्यूयार्क में ही रहता है.
साझेदार देशों से संपर्क मेंः विदेश मंत्रालय
गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पन्नू की धमकियों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पन्नू भारतीय एजेंसियों की ओर से वांटेड घोषित है. उसकी ओर से जो धमकी दी जा रही है, उसके बारें में निश्चित रूप से हमने अपने साझेदारों को अवगत करा दिया है. सुरक्षा सहयोग को लेकर बातचीत जारी है. इनमें से कुछ में हमने परिणाम देखे हैं, कुछ में इसका परिणाम नहीं दिखने को मिला. यह एक प्रक्रिया है, जो जारी है.
पन्नू की गीदड़ भभकी
पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि भारतीय एजेंसियों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी, जो नाकाम हुई. अब वह हमले की प्लानिंग के जवाब में 13 दिसंबर को संसद पर हमला करेगा. वीडियो में पन्नू ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ वाला एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है 'दिल्ली बनेगा पाकिस्तान'.
खालिस्तानी आतंकी पन्नू इससे पहले भी गीदड़ भभकी देता रहा है. कुछ समय पहले भी पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल न करने की सलाह दे रहा था. उसने कहा था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें, नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी. पन्नू ने कहा था कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा.