पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ की है. इमरान ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ क्वाड (QUAD) का हिस्सा है, फिर भी वे रूस से तेल आयात कर रहे हैं, यह भारत की विदेश नीति है. उन्होंने कहा कि मैं आज हिंदुस्तान को दाद देता हूं. उसने हमेशा आजाद फॉरेन पॉलिसी रखी है.
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका का एलायंस है और खुद को न्यूट्रल कहता है. इमरान ने कहा कि भारत रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि भारत की विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है.
पाकिस्तान में सियासी उठापटक
बता दें कि पाकिस्तान की राजनीति...एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराने की ओर बढ़ रही है. पाकिस्तान में आजतक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. और अब इमरान खान को भी सत्ता से बेदखल करने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग से इमरान डरे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी के ही कई सांसद उनके खिलाफ हैं.
असंतुष्ट सांसद इस्लामाबाद के सिंध हाउस में रह रहे हैं जो सिंध सरकार की संपत्ति है और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा संचालित है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में PPP की सरकार है. डॉन अखबार के अनुसार, 8 मार्च को पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सांसद मुहम्मद अफजल खान ढांडला को जारी किए गए नोटिस में से एक में कहा गया है: "यह बड़े पैमाने पर प्रसारण और मीडिया के विभिन्न मंचों पर प्रसारित वीडियो के माध्यम से पता चला है कि आपने पाकिस्तान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को छोड़ दिया है और विपक्षी दल में शामिल हो गए हैं.