बांग्लादेश का अपने पुराने दुश्मन पाकिस्तान के करीब आना भारत के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. बांग्लादेश भारत के संवेदनशील इलाकों के पास निगरानी के लिए तुर्की में बने TB-2 ड्रोन जिन्हें Baryaktar ड्रोन भी कहा जाता है, का इस्तेमाल कर रहा है जिस पर भारत कड़ी नजर रख रहा है. भारत की संबंधित एजेंसियों ने संवेदनशील इलाकों के पास तुर्की के ड्रोन को देखा जिसके बाद वो उन पर नजदीकी से नजर बनाए हुए हैं.
सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ड्रोन को उड़ान भरते देखा गया है और वो भारत की सीमा पर अपने ही इलाके में उड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत ने इन इलाकों में उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए रडार लगाने समेत सभी उपाय किए हैं. सूत्रों ने बताया कि कई मौकों पर निगरानी मिशन के लिए निकले बांग्लादेशी सेना के TB-2 ड्रोन 20 घंटे से अधिकर समय तक उन जगहों में रहें.
ताकतवर हैं तुर्की के Baryaktar TB-2 ड्रोन
Baryaktar TB-2 ड्रोन मध्यम ऊंचाई और अधिक क्षमता वाले ड्रोन हैं जो तुर्की की रक्षा उद्योग की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माने जाते हैं. ये ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से लैस होने में सक्षम है और दुनिया के युद्धों में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल किया गया है.
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेशी सरकार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के करीब माना जाता है. अगस्त में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख की शपथ ली थी और तब से ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते काफी आगे बढ़ाए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार भी शुरू हो चुका है.
हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भारतीय इलाकों के नजदीक बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना और खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी पर चिंता जताई थी.