scorecardresearch
 

भूकंप के बाद से भारत ने शिक्षा क्षेत्र में नेपाल की कितनी मदद की, अब वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी

भारतीय दूतावास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वेबसाइट अंग्रेजी और नेपाली दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. भारत द्वारा वित्तपोषित भूकंप पुनर्निर्माण पहल के तहत शिक्षा परियोजनाओं से संबंधित सभी जानकारी हासिल करने वालों के लिए यह अनुकूल वेबसाइट है.

Advertisement
X
भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक (फाइल-पीटीआई)
भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल 2015 में आए भूकंप से तबाह हो गया था नेपाल
  • शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेपाल की मदद कर रहा भारत
  • CSIR के तहत CBRI रुड़की ने तैयार की वेबसाइट

भारत और नेपाल में जारी तनातनी के बीच भारत की ओर से 2015 में आए भूकंप से तबाह हुए नेपाल को मदद देने का सिलसिला जारी है. अपने इसी अभियान के तहत भारत नेपाल में शिक्षा क्षेत्र में पुनर्निर्माण को लेकर मदद कर रहा है और इस संबंध में दोनों देशों की ओर से जानकारी देने के लिए वेबसाइट लॉन्च की गई है.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत और नेपाल ने 2015 में आए भूकंप के बाद नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित हिमालय राष्ट्र के शिक्षा क्षेत्र में पुनर्निर्माण परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित एक वेबसाइट शुरू की है.

नेपाल में भारतीय राजदूत विनय एम क्वात्रा और नेपाल के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण के सीईओ सुशील ग्येवली ने मंगलवार को इस वेबसाइट की शुरुआत की.

भारतीय दूतावास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वेबसाइट अंग्रेजी और नेपाली दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. भारत द्वारा वित्तपोषित भूकंप पुनर्निर्माण पहल के तहत शिक्षा परियोजनाओं से संबंधित सभी जानकारी हासिल करने वालों के लिए यह अनुकूल वेबसाइट है.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वेबसाइट, जिसे www.goicbrinepal.com पर एक्सेस किया जा सकता है, को सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI), रुड़की ने भारत के काउंसिल ऑफ साइंटिफिटिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (CSIR) के तहत तैयार किया है.

Advertisement

शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं में उसकी भूमिका के बाद CBRI को भारत सरकार के भूकंप पुनर्निर्माण पहल के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए डिजाइन और परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी भूमिका के लिए एक समझौते पर हाल ही में भारत सरकार की ओर से भारतीय दूतावास और CBRI, रुड़की के बीच हस्ताक्षर किए गए.

यह भी कहा गया कि नेपाल में भूकंप के बाद की पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए भारत की ओर से 1 बिलियन अमेरीकी डॉलर की मदद दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement