टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया हार गई. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया, लेकिन इसका जश्न मनाने के दौरान पाकिस्तान की जनता आपे से बाहर हो गई. पाकिस्तान के कई शहरों में मैच के देर रात खत्म होने के बाद जश्न मनाया गया और लोग सड़क पर डांस करते नजर आए. हालांकि, इस बीच खुशियां मनाते हुए फायरिंग भी की गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए.
कराची के कई इलाकों में गोलीबारी, सब-इंस्पेक्टर भी घायल
पाकिस्तानी मीडिया हाउस जियो न्यूज ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि एक सब-इंस्पेक्टर के साथ-साथ कुल 12 लोग घायल हुए हैं. सभी को गोलियां लगी हैं. कराची के ओरंजी टाउन सेक्टर-4 और 4 के चौरांगी में अज्ञात जगह से चलाई गई गोलियों के लगने से दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया, ''गुलशन-ए-इकबाल में एक ऑपरेशन के दौरान एक गोली सब-इंस्पेक्टर अब्दुल गनी को लगी.'' पाकिस्तान में गोलीबारी की घटनाएं सचल गोठ, ओरंजी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मालीर इलाके में दर्ज की गईं. पाकिस्तान के भारत को हराने के बाद खुशी से पाकिस्तानी जनता सड़क पर उतर आई थी.
हर बार वर्ल्ड कप में मायूस होते रहे थे पाकिस्तानी
पाकिस्तान ने भारत को दस विकेटों से हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के लोग जश्न में डूब गए. कई लोगग सड़कों पर डांस करते दिखाई दिए तो किसी ने जमकर पटाखे फोड़े. कई सालों से भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में मायूस होने वाले पाकिस्तान को पहली बार जीत हासिल हुई थी. ऐसे में पाकिस्तान में देर रात तक जश्न मना. लोग सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी टीम की तारीफ करते हुए नजर आए.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पाकिस्तानी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''पाकिस्तानी टीम को बधाई, खासकर बाबर आजम को, जिन्होंने पूरी हिम्मत के साथ टीम का नेतृत्व किया और रिजवान और शाहीन अफरीदी को भी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया." इसके अलावा, पाकिस्तान की आर्मी के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी अपनी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''COAS आईसीसी वर्ल्ड कप मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई देता है.''