अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को अपने लिए महत्वपूर्ण करार देते हुए उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देश अपने बीच की समस्याओं को सुलझाने और तनावों को कम करने की दिशा में काम करेंगे.
महत्वपूर्ण हैं भारत-पाक संबंध
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
नवाज शरीफ के साथ बातचीत के बाद विदेश मंत्री जॉन केरी ने कुछ सप्ताह बाद ही कहा था कि भारत और पाकिस्तान के संबंध अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं.
भारत-पाक मिल कर करें काम
किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ' यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां कई चुनौतियां हैं. कुछ चुनौतियां ऐसी हैं, जिन पर दोनों देश साथ मिलकर काम कर सकते हैं.'
उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की रूस में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर होने वाली मुलाकात पर कोई
टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
इनपुट- IANS