scorecardresearch
 

कश्मीर पर PAK ने बोला एक और झूठ, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नहीं की दखल की कोई पेशकश

नयी दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में एक वरिष्ठ राजनयिक ने भी इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि यह पाकिस्तान की अपनी उम्मीदों के हिसाब से सोची गयी बात है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा,की हम यूएनएससी एजेंडा पर लंबित इस मुद्दे में भूमिका निभाने के लिए यूएनएससी के स्थाई सदस्य रूस के ध्यान देने और उसके इरादे का स्वागत करता है

Advertisement
X
modi nawaz
modi nawaz

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच के विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मध्यस्थता की पेशकश की खबरों को भारत ने झूठ करार दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि रूस ने भारत के सामने मध्यस्थता की कोई पेशकश नहीं की है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस मामले पर संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान के साथ तमाम लंबित मामलों को आतंक मुक्त माहौल में सुलझाने के भारत के रुख से रूस पूरी तरह से वाकिफ हैं.'

नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में एक वरिष्ठ राजनयिक ने भी इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि यह पाकिस्तान की अपनी उम्मीदों के हिसाब से सोची गई बात है. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा था, 'हम यूएनएससी एजेंडा पर लंबित इस मुद्दे में भूमिका निभाने के लिए यूएनएससी के स्थाई सदस्य रूस के ध्यान देने और उसके इरादे का स्वागत करते हैं.'

Advertisement

जकारिया से साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में एससीओ सम्मेलन से इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात में भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी.

इस बारे में जब प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया तो बागले ने कहा, रूस ने भारत को मध्यस्थता की कोई पेशकश नहीं की है. पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय तरीके से सुलझाने के भारत के सतत रुख से रूस भलीभांति अवगत है.

वहीं रूसी दूतावास में एक वरिष्ठ राजनयिक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, हमारे पास हमारे राष्ट्रपति द्वारा इस तरह का कोई प्रस्ताव दिए जाने की कोई जानकारी नहीं है. रूस का रुख साफ है कि भारत-पाक के मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से सुलझाए जाने चाहिए और हम कभी इसके विपरीत कोई सुझाव नहीं देंगे. उन्होंने कहा, यह पाकिस्तान की उसकी उम्मीद के हिसाब से सोची गई बात लगती है.

Advertisement
Advertisement