scorecardresearch
 

Sri Lanka crisis: मुश्किल दौर में श्रीलंका की लगातार मदद कर रहा भारत, अब भेजी केरोसिन की खेप

1948 में आजादी के बाद से श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका के विदेशी भंडार की कमी के कारण ईंधन, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लंबी कतारें लगी हैं, जबकि बिजली कटौती और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है.

Advertisement
X
एक पेट्रोल पंप के बाहर केरोसिन के इंतजार में बैठी महिलाएं. फोटो- PTI
एक पेट्रोल पंप के बाहर केरोसिन के इंतजार में बैठी महिलाएं. फोटो- PTI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है
  • श्रीलंका के पीएम ने मदद के लिए भारत की सराहना की

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत की ओर से लगातार मदद भेजी जा रही है. शनिवार को भारत सरकार की ओर से श्रीलंका को 15 हजार लीटर मिट्टी का तेल (kerosene) भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मिट्टी के तेल के जरिए तमिल बहुल जाफना शहर में रहने वाले करीब 700 मछुआरों की मदद हो सकेगी. इससे पहले भारत की ओर से श्रीलंका को 40 हजार मीट्रिक टन पेट्रोल भेजा गया था.

Advertisement

हाल के दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट के बाद आयात के भुगतान के लिए श्रीलंका संघर्ष कर रहा है. इसे देखते हुए भारत ने ईंधन आयात करने में मदद करने के लिए पिछले महीने श्रीलंका को अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन का विस्तार किया था. 

रसोई गैस की किल्लत के बाद लोग केरोसिन तेल के इस्तेमाल से खाना बना रहे हैं. फोटो- PTI

मिट्टी के तेल मिलने के बाद जाफना में भारत के महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत की ओर से श्रीलंका को लगातार मदद मिल रही है. डेल्फ़्ट, नैनातिवु, एलुवैतिवु और एनालिटिवु के 700 मछुआरों के बीच 15 हजार लीटर केरोसिन का वितरण भी शुरू कर दिया गया है. मिट्टी के तेल से द्वीपों के बीच नौका सेवा को मदद मिलेगी. 

Advertisement

शुक्रवार को भारत ने 25 टन चिकित्सा आपूर्ति भेजी थी

भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से निपटने में मदद करने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत 7 लाख अमरीकी डालर से अधिक की 25 टन चिकित्सा आपूर्ति सौंपी थी. इससे पहले सोमवार को भारत की ओर से 40-40 मीट्रिक टन डीजल और पेट्रोल की मदद दी जा चुकी है. 

पेट्रोल पंप के बाहर खड़े ऑटो. फोटो- PTI

इसके अलावा पिछले हफ्ते भारत ने श्रीलंका को 9,000 मीट्रिक टन चावल, 200 मीट्रिक टन दूध पाउडर और 24 मीट्रिक टन जीवन रक्षक दवाओं के साथ 45 करोड़ रुपये की राहत सामग्री भेजी थी. 

श्रीलंका के पीएम ने मदद के लिए भारत की सराहना की

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस कठिन दिनों के दौरान भारत की ओर से मिल रहे मदद की सराहना की है. विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर बताया कि शुक्रवार को उन्होंने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बातचीत की. श्रीलंकाई पीएम ने कहा कि मैंने इस कठिन अवधि के दौरान भारत द्वारा दिए गए समर्थन के लिए सराहना की. मैं भारत और श्रीलंका के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने की आशा करता हूं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement