भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर कई पैमानों पर तुलना होती रही है. इस बार पैमाना है अमेरिकी लोगों की पसंद, जिसपर भारत अपने पड़ोसी मुल्क पर बहुत ज्यादा भारी पड़ा है.
अमेरिकी लोगों के लिए भारत विश्व में छठा सर्वाधिक तरजीही देश है. पाकिस्तान को अमेरिका के लोग बेहद नापंसद करते हैं और उनके लिए ईरान तथा कोरिया के बाद यह तीसरा सर्वाधिक ‘प्रतिकूल’ देश है.
हाल में कराए गए एक सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक दस व्यक्तियों में से कम से कम आठ लोगों ने पाकिस्तान को नापंसद किया.
गैलअप सर्वेक्षण के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल प्रत्येक दस व्यक्तियों में से लगभग सात लोगों (68 प्रतिशत) ने भारत के पक्ष में मतदान किया. कनाडा के पक्ष में 91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. ब्रिटेन के पक्ष में 88 प्रतिशत, जर्मनी के पक्ष में 85 प्रतिशत, जापान के पक्ष में 81 प्रतिशत और फ्रांस के पक्ष में 73 प्रतिशत मत पड़े. इस तरह भारत 68 प्रतिशत मतों के साथ अमेरिकी लोगों की नजर में विश्व में छठा सर्वाधिक पसंदीदा देश रहा.
अमेरिका के पुराने सहयोगी इस्राइल को महज 66 प्रतिशत मत मिले और वह भारत के बाद सातवें स्थान पर रहा. मेक्सिको के पक्ष में 47 प्रतिशत मत पड़े.