scorecardresearch
 

अमेरिकियों को भारत 'पसंद', पाकिस्‍तान 'नापसंद': सर्वेक्षण

भारत और पाकिस्‍तान के बीच अक्‍सर कई पैमानों पर तुलना होती रही है. इस बार पैमाना है अमेरिकी लोगों की पसंद, जिसपर भारत अपने पड़ोसी मुल्‍क पर बहुत ज्‍यादा भारी पड़ा है.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्‍तान के बीच अक्‍सर कई पैमानों पर तुलना होती रही है. इस बार पैमाना है अमेरिकी लोगों की पसंद, जिसपर भारत अपने पड़ोसी मुल्‍क पर बहुत ज्‍यादा भारी पड़ा है.

Advertisement

अमेरिकी लोगों के लिए भारत विश्व में छठा सर्वाधिक तरजीही देश है. पाकिस्तान को अमेरिका के लोग बेहद नापंसद करते हैं और उनके लिए ईरान तथा कोरिया के बाद यह तीसरा सर्वाधिक ‘प्रतिकूल’ देश है.

हाल में कराए गए एक सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक दस व्यक्तियों में से कम से कम आठ लोगों ने पाकिस्तान को नापंसद किया.

गैलअप सर्वेक्षण के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल प्रत्येक दस व्यक्तियों में से लगभग सात लोगों (68 प्रतिशत) ने भारत के पक्ष में मतदान किया. कनाडा के पक्ष में 91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. ब्रिटेन के पक्ष में 88 प्रतिशत, जर्मनी के पक्ष में 85 प्रतिशत, जापान के पक्ष में 81 प्रतिशत और फ्रांस के पक्ष में 73 प्रतिशत मत पड़े. इस तरह भारत 68 प्रतिशत मतों के साथ अमेरिकी लोगों की नजर में विश्व में छठा सर्वाधिक पसंदीदा देश रहा.

Advertisement

अमेरिका के पुराने सहयोगी इस्राइल को महज 66 प्रतिशत मत मिले और वह भारत के बाद सातवें स्थान पर रहा. मेक्सिको के पक्ष में 47 प्रतिशत मत पड़े.

Advertisement
Advertisement