बुधवार को अमेरिका में चक हेगल अगले रक्षा मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही भारत को लेकर दिए उनके बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. अक्टूबर 2011 में चक हेगल ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान को दूसरे मोर्चे की तरह इस्तेमाल कर रहा है.
हेगल ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के लिए दूसरी सीमा पर पैसे देकर समस्याएं पैदा कर रहा है. 2011 में दिए गए हेगल के इस बयान का वीड़ियो मंगलवार को जारी किया गया है.
दिलचस्प है कि ओबामा प्रशासन ने अफगानिस्तान की मदद के लिए हमेशा भारत की तारीफ की है. ऐसे में भारत की भूमिका पर सवाल खड़े करने वाले हेगल का रक्षा मंत्री बनाया जाना कई सवाल खड़े करता है.
उधर भारत ने हेगल के आरोपों को बेबुनियाद बताय़ा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में रचनात्मक भूमिका निभाता रहा है.