भारत और दक्षिण कोरिया ने उभरती वैश्विक परिस्थतियों एवं क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की. साथ ही साइबर, रक्षा और तथा अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.
दोनों पक्षों ने विशेषज्ञों के आदान-प्रदान, संयुक्त शोध तथा प्रकाशन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई. भारत और दक्षिण कोरिया के बीच यह वार्ता यहां भारतीय दूतावास में हुई.
गुरुवार को हुई वार्ता में भारत की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (आईडीएसए) के अरविंद गुप्ता और कोरिया की ओर से कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस (केआईडीए) के लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) बंग हयो-बॉक ने भाग लिया.
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच कोरियाई द्वीप, दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) तथा भारतीय उपमहाद्वीप में स्थितियों पर भी चर्चा हुई.