scorecardresearch
 

'चॉकलेट लग्जरी, पास्ता सुरक्षा को खतरा...',फिलिस्तीनी प्रोफेसर ने बताए गाजा के हालात

फिलिस्तीनी प्रोफेसर डॉ. जैना का कहना है कि गाजा को लेकर ट्रंप का वीडियो बहुत परेशान करने वाला है जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को बर्बर समुदाय की तरह पेश किया है. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग बेहद ही बुरे हालातों में रह रहे हैं और यह स्थिति दशकों से चली आ रही है.

Advertisement
X
डॉ. जैना जैलाद
डॉ. जैना जैलाद

India Today Conclave 2025: अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बेरूत में असिस्टेंट प्रोफेसर और फिलिस्तीन लैंड स्टडीज की डायरेक्टर डॉ. जैना जैलाद ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Riviera यानी फिलिस्तीनियों को कहीं और विस्थापित कर गाजा को एक पर्यटन स्थल बनाने के प्लान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि गाजा रिवेरा का ट्रंप का वीडियो बहुत परेशान करने वाला है जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों को बर्बर समुदाय की तरह पेश किया है. उन्होंने कहा कि गाजा में लोग बेहद ही बुरे हालातों में रह रहे हैं और यह स्थिति दशकों से चली आ रही है.

Advertisement

डॉ. जैना ने कहा कि गाजा में चॉकलेट, वेडिंग ड्रेस पर पाबंदी है और एक वक्त पास्ता को सुरक्षा के लिए खतरा बताकर बैन कर दिया गया था. इजरायल ने चॉकलेट, वेडिंग ड्रेस जैसी कई वस्तुओं को लग्जरी आइटम बताकर इनके गाजा में प्रवेश पर रोक लगा रखा है.

गाजा के हालातों का जिक्र करते हुए जैना ने कहा, ' 2007 में गाजा में हमास के आने के बाद से इजरायल ने गाजा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. इजरायल ने गाजा को दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में बदल दिया. उन्होंने गाजा पर चारों ओर से नाकाबंदी कर दी और वहां जाने वाली सभी वस्तुओं की एक लिस्ट तैयार की. उन्होंने वस्तुओं को तीन श्रेणी में बांटा, जरूरी, बहुत जरूरी और लग्जरी. चॉकलेट, वेडिंग ड्रेस जैसी चीजों को लग्जरी आइटम की श्रेणी में डालकर गाजा में उनको लाने पर पाबंदी लगा दी.'

Advertisement

जैना ने आगे बताया कि पास्ता को सुरक्षा के लिए खतरा बताकर बैन कर दिया गया. आखिर पास्ता से किसको खतरा हो सकता है. 

उन्होंने कहा कि 2009 में अमेरिका के एक सांसद जॉन कैरी गाजा में गए जहां उन्हें पास्ता पर बैन के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने पास्ता से बैन हटवाया था. जैना ने बताया कि गाजा में उर्वरकों पर भी रोक है और फिर कहा जाता है कि गाजा के लोग विद्रोह क्यों कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बस्तर की लकड़ी कैसे पहुंची अमेरिका, रजिया शेख ने बताई 'बस्तर फूड्स' शुरू करने की कहानी

डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Riviera पर क्या बोलीं जैना?

डोनाल्ड ट्रंप के गाजा रिवेरा पर बात करते हुए जैना ने कहा, 'ट्रंप ने गाजा को लेकर जो वीडियो जारी किया वो बहुत परेशान करने वाला है. उन्होंने गाजा के लोगों के लोगों को बर्बर दिखाने की कोशिश की. ट्रंप आज हमें कह रहे हैं कि हम कहीं और बस जाएं, यह बात एक ऐसा आदमी कह रहा है जो गाजा के बारे में कुछ नहीं जानता. गाजा में बच्चे आज ठंड से मर रहे हैं, बच्चे वहां कुपोषण से ही नहीं बल्कि इसलिए भी मर रहे हैं क्योंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है. वहां बच्चों को टॉर्चर किया जा रहा है और फिर कोई आता है और कहता है कि आप कहीं और बस जाओ.'

Advertisement

कॉन्क्लेव में जैना से यह भी पूछा गया कि इजरायल के साथ अमेरिका है, यूरोप है, फिर भी वो कहता है कि उसके अस्तित्व को खतरा है. गाजा के लिए अरब के देश क्या कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- AI नहीं, AI यूज करने वाला आपको कर सकता है रिप्लेस, बोले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट

जवाब में जैना ने कहा, 'इजरायल के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं है... उनकी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. कहां है यहूदियों को खतरा... आपके पास ज्यादा लोग हैं, ज्यादा जमीन है. फिर कहां है आपके अस्तित्व को खतरा? खतरा फिलिस्तीनियों को है. अरब देशों की बात करें तो इजरायल बहुत चीजों को कंट्रोल कर रहा है. उनके पास क्षमता है, वो युद्ध कर रहा हैं और बच्चों को मार रहा है, कोई उन्हें रोक नहीं रहा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement