प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले ही इंडिया टुडे ग्रुप का न्यूयॉर्क के पीयरे में ग्लोबल राउंड टेबल शुरू हो गया. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया और सभी मेहमानों का स्वागत किया.
उन्होंने कहा, 'इस ग्लोबल राउंड टेबल में हम भारत-अमरिका रिश्ते के हर एक पहलू पर बात करेंगे. भारत-अमेरिका के रिश्ते काफी लंबे समय से चले आ रहे हैं, लेकिन इन रिश्तों में कई जबरदस्त मोड़ भी आए हैं. दोनों देशों के बीच ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें संभावनाएं तो अपार हैं, लेकिन ये कभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया.'
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा- देश के आर्थिक पुनरुद्धार पर पीएम मोदी का विजन साफ है. पुरी ने कहा, 'आजादी के बाद शायद देश का इस तरह दक्षिण पंथ की ओर रुझान पहली बार दिखा, लोगों को लालफीताशाही से मुक्ति की उम्मीद है. आपको बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पिछले 13 साल से आयोजित होता रहा है जिसमें बिल क्लिंग्टन, हेनरी किसिंजर, जेम्स कैमरून जैसी हस्तियां हिस्सा ले चुकी हैं.
पूरा इवेंट आप यहां लाइव देख सकते हैं...