scorecardresearch
 

Global Roundtable: चीन के राजनयिक बोले- सीमा पर कोई समझौता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 मई तक चीन की यात्रा पर होंगे. पीएम की इस यात्रा को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. भारत-चीन के बीच रिश्तों, मुद्दों और संभावनाओं की पड़ताल के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने मंगलवार को बीजिंग में 'इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल' का आयोजन किया है.

Advertisement
X
ग्लोबल राउंडटेबल के दौरान चीन के राजनयिक
ग्लोबल राउंडटेबल के दौरान चीन के राजनयिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 मई तक चीन की यात्रा पर होंगे. पीएम की इस यात्रा को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. भारत-चीन के बीच रिश्तों, मुद्दों और संभावनाओं की पड़ताल के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने मंगलवार को बीजिंग में 'इंडिया टुडे ग्लोबल राउंड टेबल' का आयोजन किया है.

Advertisement

आयोजन के दौरान नेता, नीति निर्माता और बिजनेस लीडर्स दोनों देशों के बीच संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. बीजिंग के मैरियट नॉर्थ ईस्ट में कार्यक्रम की शुरुआत भारत-चीन के बीच विवादित अंतरराष्ट्रीय सीमा से हुई. इस दौरान चीन के वरिष्ठ राजनयिकों ने कहा कि सीमा विवाद को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है.

चीनी राजनयिक ने कहा 'सीमा क्षेत्र समझौते के दृष्टिकोण से काफी बड़ा है और समझौते जैसी कोई गुंजाइश नहीं है. लेकिन जरूरी है विवादों के बीच व्यवसायिक गतिविधि‍यों पर जोर दिया जाए. दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलने की काफी संभावनाएं है, जिन पर गौर किए जाने की जरूरत है.' बीजिंग में इंडिया टुडे ग्लोबल राउंडटेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें...

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान शंघाई और बीजिंग का दौरा करेंगे. मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गांव भी जाएंगे. मोदी की इस यात्रा को जहां विदेशी निवेश और मेक इन इंडिया से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद को लेकर भी द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है.

Advertisement

अपनी इस यात्रा को लेकर जहां पीएम मोदी पहले ही ट्विटर पर उत्सुकता प्रकट कर चुके हैं. पीएम मोदी ने चीन के सोशल नेटवर्क Sina Weibo पर भी अकाउंट बनाया है, जिसका चीन के लोगों ने स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement