scorecardresearch
 

भारत में नवाज शरीफ के साथ स्कूली लड़के की तरह व्यवहार हुआ: इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार हुआ.

Advertisement
X
Imran Khan
Imran Khan

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार हुआ. इमरान ने भारतीय इस्पात कारोबारी सज्जन जिंदल के घर शरीफ के अपने बेटे हसन नवाज के साथ जाने को लेकर सवाल खड़ा किया. हसन नवाज भी कारोबारी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोई भी पश्चिमी नेता पद पर रहते हुए कारोबार नहीं करता और शरीफ का भारतीय व्यापारी के पास जाना पूरी तरह से हितों के टकराव का मामला है. तहरीक-ए-इंसाफ के नेता ने कहा कि शरीफ दिल्ली में इस्पात कारोबारी के घर चाय पर चले गए, जबकि हुर्रियत के नेताओं से मिलने का उन्हें समय नहीं मिला, यह प्रधानमंत्री शरीफ की गलत प्राथमिकताओं को दर्शाता है.

डॉन न्यूज के मुताबिक, 'संसद के बाहर संवाददाताओं से इमरान ने कहा कि हुर्रियत के प्रतिनिधियों से मुलाकात न करके प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर सौदेबाजी की है. उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर शरीफ के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार किया गया. शरीफ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे.'

Advertisement
Advertisement