scorecardresearch
 

'जो सही होगा वो करेंगे...', अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी को लेकर ट्रंप-PM मोदी में क्या हुई बात?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों का जहां तक सवाल है. इन अवैध प्रवासियों को वापस बुलाने के लिए जो सही रहेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह करेंगे. 

Advertisement
X
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शपथ लेने के बाद से ही वह धड़ल्ले से फैसले लेकर सभी को चौंका रहे हैं. उनके एजेंडे में सबसे ऊपर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी हैं. कोलंबिया और ग्वाटेमाला जैसे देशों में वह अवैध प्रवासियों का काफिला भेज भी चुके हैं. इस बीच भारत को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों का जहां तक सवाल है. इन्हें वापस बुलाने के लिए जो सही होगा, प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे. 

दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप से जब संवाददाताओं ने ये पूछा कि क्या पीएम मोदी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को वापस लेने पर सहमत हुए हैं? इस पर ट्रंप ने कहा कि जो सही होगा, वह (मोदी) वही करेंगे. हम इस पर चर्चा कर रहे हैं.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की सोमवार को फोन कॉल के दौरान इंडो पैसिफिक, मिडिल ईस्ट और यूरोप सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. मोदी और ट्रंप दोनों ने सहमति जताई कि दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती आनी चाहिए.

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस बात पर महत्व दिया कि भारत अमेरिका में बने सुरक्षा उपकरणों की खरीद की संख्या बढ़ाएं ताकि इससे दोनों देशों के बीच उचित द्विपक्षीय कारोबारी संबंध बन सकें. पीएम मोदी के साथ बातचीत में ट्रंप ने फेयर बाइलेट्रल ट्रेड का हवाला दिया. 

Advertisement

व्हाइट हाउस का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत प्रोडक्टिव रही और इस दौरान राष्ट्रपति ने भारत के साथ उचित द्विपक्षीय कारोबारी संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने की मांग की ताकि दोनों देशों के संबंध और गहरा हो सके.

इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट कर बताया कि मेरे प्यारे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर खुशी हुई. दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी. हम आपसी लाभप्रद और दीर्घकालीन पार्टनरशिप को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम हमारे लोगों के कल्याण के साथ-साथ वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.

अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को उनके मुल्क भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भारत और अमेरिका ने ऐसे लगभग 18000 भारतीयों की शिनाख्त की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं. 

पिछले हफ्ते अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी और अवैध प्रवासियों से जुड़ी समस्या का समाधान करने की इच्छा जताई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement