scorecardresearch
 

US में 10 दिन में तीसरे भारतीय पर हमला, हमलावर ने कहा- मेरे देश से भाग जाओ

हमले के शिकार हुए शख्स ने पुलिस को बताया है कि वो अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे जब एक अनजान शख्स उनके पास आया और बहस करने लगा. वो पीड़ित को अपने देश वापस लौटने के लिए कह रहा था. स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है.

Advertisement
X
अमेरिका में एक और भारतीय पर हमला (फाइल/सौजन्य- www.newseastwest.com)
अमेरिका में एक और भारतीय पर हमला (फाइल/सौजन्य- www.newseastwest.com)

Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के एक और शख्स के खिलाफ हमला हुआ है. शुक्रवार को वॉशिंगटन प्रांत के कैंट शहर में 39 साल के सिख दीप राय को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक गोली इस सिख की बाजू में लगी और उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि हमले के बाद पीड़ित का परिवार सकते में है.

ऐसे हुआ हमला
 दीप राय ने पुलिस को बताया है कि वो अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे जब एक अनजान शख्स उनके पास आया और बहस करने लगा. वो पीड़ित को अपने देश वापस लौटने के लिए कह रहा था. स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर करीब 6 फीट ऊंचा और गोरी चमड़ी का व्यक्ति है. हमले के वक्त उसने चेहरा नकाब से ढक रखा था. उसे खोजने के लिए एफबीआई की मदद ली जा रही है.

Advertisement

पीड़ित परिवार से सुषमा ने की बात
इस हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मुझे भारतीय मूल के यूएस नागरिक दीप राय पर हुए हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैंने पीड़ित के पिता सरदार हरपाल सिंह से बात की है. हरपाल सिंह ने मुझे बताया कि उनके बेटे के हाथ में गोली लगी है. वह अब खतरे से बाहर हैं और प्राइवेट अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

वहीं भारत में अमेरिकी राजदूत ने भी घटना को दुखद बताया. मैरीके कार्लसन ने कहा कि जैसे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम नफरत और बुराई के हर रूप की निंदा करते हैं.

उफान पर नफरत
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. गुरुवार की रात को कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली का निशाना बनाया था. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामलेमें भी हमलावर ने उन्हें अमेरिका से निकल जाने को कहा था.

Advertisement
Advertisement