अमेरिका के नए विदेश मंत्री जॉन केरी और भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने और उसे बरकरार रखने पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को खुर्शीद से फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के रिश्ते के महत्व पर जोर दिया है और दोनों ही ने न सिर्फ द्विपक्षीय बल्कि क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर किए जा रहे काम में सहयोग दिए जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि उन दोनों ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक बातचीत की प्रक्रिया को मजबूती देने और उसे बरकरार रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.
नूलैंड के मुताबिक केरी ने भारत द्वारा अफगानिस्तान को लगातार दिए जाने वाले सहयोग के लिए खुर्शीद के प्रति आभार प्रकट किया और क्षेत्रीय मसले पर भारत को सहयोग देने के लिए अमेरिकी इच्छा को स्वीकारा. नूलैंड के मुताबिक केरी की फिलहाल भारत आने की कोई योजना नहीं है लेकिन दोनों देशों के बीच एक बेहतरीन रिश्ता बरकरार रहेगा.