scorecardresearch
 

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग बनाने में सहयोग करेगा भारत..., जानिए PM मोदी ने मॉरीशस में क्या-क्या कहा?

मॉरीशस के पोर्ट लुइस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस दौरे पर हैं.

मॉरीशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. ये मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे दोबारा मॉरीशस के National Day पर आने का अवसर मिल रहा है. भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि साझा सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़े हैं. हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति के पथ पर एक-दूसरे के साझेदार हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, प्राकृतिक आपदा हो या कोविड की विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. रक्षा हो या शिक्षा, स्वास्थ्य हो या स्पेस, हम हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में हमने अपने संबंधों में कई नए आयाम जोड़े हैं. विकास सहयोग और क्षमता निर्माण में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

'ये मॉरीशस को हमारी भेंट होगी'

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज प्रधानमंत्री (मॉरीशस) नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को 'Enhanced Strategic Partnership' का दर्जा देने का निर्णय लिया है. हमने निर्णय लिया कि मॉरीशस में Parliament की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा. यह Mother of Democracy की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी.

'500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग देंगे'

उन्होंने कहा, कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 500 मिलियन मॉरीशियन रुपये के नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. अगले पांच वर्षों में भारत में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. हमारे बीच लोकल करेंसी में आपसी व्यापार का सेटलमेंट करने पर भी सहमति बनी है. हमने माना कि समुद्री सुरक्षा हमारे रणनीतिक संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है. एक स्वतंत्र, खुला, सुरक्षित और सुरक्षित हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री जी और मैं सहमत हैं कि रक्षा सहयोग और maritime security हमारी strategic partnership का अहम हिस्सा है.  Free, open, secure and safe Indian ocean हमारी साझी प्राथमिकता है. हम मॉरीशस के Exclusive Economic Zone की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने आगे कहा, Global South हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकन भू-भाग, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझीदार है. 10 वर्ष पहले, विजन SAGAR, यानि 'Security and Growth for All in the Region' की आधारशिला यहीं मॉरीशस में रखी गई थी. इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए हम SAGAR विजन लेकर चले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement