scorecardresearch
 

पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका पर ज्यादा ध्यान देगा भारत: सुषमा स्वराज

मिस्र के पहले दौरे पर पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका का महत्व बढ़ रहा है और नई दिल्ली करीबी सहयोग और मजबूत साझेदारी के जरिये इस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा.

Advertisement
X
Sushma Swaraj
Sushma Swaraj

मिस्र के पहले दौरे पर पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका का महत्व बढ़ रहा है और नई दिल्ली करीबी सहयोग और मजबूत साझेदारी के जरिये इस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा.

Advertisement

भारतीय समुदाय को भारत में निवेश का न्योता देते हुए सुषमा ने कहा कि ‘भारतीय व्यापार मंच’ (आईबीएफ) को ऐसे मंच के तौर पर तैयार किया गया है जो ‘ब्रांड इंडिया’ को बढ़ावा दे और यहां सभी भारतीय कंपनियों के कारोबारी हितों में इजाफा कर सके. सुषमा दो देशों के दौरे के पहले चरण में रविवार को यहां पहुंचीं. यहां से वह मंगलवार को जर्मनी रवाना होंगी.

'हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है यह क्षेत्र'
सुषमा ने यहां भारतीय समुदाय की ओर से बीती रात आयोजित स्वागत समारोह में कहा, ‘खाड़ी के इस क्षेत्र और पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका का महत्व हमारे राष्ट्रीय हितों के परिदृश्य में बढ़ रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह क्षेत्र न सिर्फ 70 लाख भारतीयों का निवास है, बल्कि यह हमारी ऊर्जा सुरक्षा, संसाधन और निश्चित तौर पर हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है. हम इस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना जारी रखेंगे और निकट सहयोग एवं मजबूत साझेदारी स्थापित करना चाहेंगे.’

Advertisement

विदेश मंत्री ने भारतीय समुदाय को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने व्यापार बढ़ाने और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर ‘अद्भुत बदलाव’ हो रहा है और नरेंद्र मोदी सरकार देश को ‘नई उंचाइयों’ पर ले जाने को संकल्पबद्ध है.

'भारत की तरक्की की कहानी का हिस्सा बने भारतीय समुदाय'
भारतीय समुदाय से ‘भारत की तरक्की की कहानी’ का हिस्सा बनने की अपील करते हुए सुषमा ने कहा, ‘हम सुशासन, पारदर्शिता, समावेशी और सतत वृद्धि के लिए संकल्पबद्ध हैं और हम सरकार के रूप में तेज आर्थिक विकास के युग में रास्ता बना रहे हैं. हमारे देश में व्यवसाय को लेकर सकारात्मक और आशावादी भावना है.’ विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के बारे में सोच और धारणा बदल चुकी है क्योंकि मोदी सरकार ने तीव्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछले 15 महीनों में ‘इच्छाशक्ति और संकल्प’ दिखाया है.

सुषमा ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी के साथ विनिर्माण को बढ़ावा देने के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम सहित सरकार की विभिन्न पहलों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘भारत से बाहर, खासकर इस क्षेत्र में, हमारे नागरिकों का कल्याण हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. हम अपने प्रवासी समुदाय की चिंताओं को दूर करने के लिए सभी साझीदारों के साथ सक्रियता से काम कर रहे हैं.’

Advertisement

विदेश मंत्री ने मिस्र की जेल में 22 और 16 वर्ष काट चुके दो भारतीय कैदियों को भारत वापस भेजने के मिस्र के अधिकारियों के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘वे अब जल्द घर लौट सकेंगे.’

Advertisement
Advertisement