scorecardresearch
 

'स्वर्ग सा सुंदर देश...', ललित मोदी ने पोस्ट की वानुआतु की तस्वीर, PM नापत बोले- अपराधियों को कभी शरण नहीं देंगे

भारत के भगोड़े ललित मोदी ने वानुआतु की तस्वीरें एक्स पर डाली है और लोगों को सलाह दी है कि उनके घूमने की सूची में ये देश जरूर होना चाहिए. ललित मोदी ने वानुआतु की अपनी तस्वीरें डालते हुए कहा, "वानुआतु एक खूबसूरत देश है. आपको इसे अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.

Advertisement
X
ललित मोदी ने वानुआतु से पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
ललित मोदी ने वानुआतु से पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

भारत का भगोड़ा बिजनेसमैन और आईपीएल का पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर वानुआतु की तस्वीरें डाली है और इस देश को स्वर्ग सा सुंदर बताया है. ललित मोदी ने जो तस्वीरें पोस्ट की है उसमें वो खुद वानुआतु में दिख रहा है. ललित मोदी ने इस देश की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और लिखा है कि इस देश को आपको जरूर घुमना चाहिए. 

Advertisement

हालांकि ललित मोदी की खुशियां थोड़ी देर की हो सकती है. क्योंकि वानुआतु के प्रधानमंत्री ने जोथम नापत ने अपने देश के पासपोर्ट अधिकारियों को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दे दिया है. पीएम जोथम नापत ने कहा है कि वानुआतु कभी अपराधियों को शरण नहीं देगा. उन्होंने कहा कि जो लोग न्याय प्रक्रिया का सामना करने से बचने के लिए वानुआतु की नागरिकता लेना चाहते हैं वो कभी सफल नहीं होंगे. 

पीएम जोथम नापत ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, "मेरा संदेश बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए, प्रधानमंत्री के रूप में, हम भगोड़ों या अपराधियों को शरण नहीं देंगे. न्याय से बचने के लिए हमारी नागरिकता का उपयोग करने वालों के लिए हमारे पास शून्य सहिष्णुता है. यदि आपका इरादा यही है, तो मैं दृढ़ता से आपको कहीं और देखने की सलाह देता हूं."

Advertisement

हालांकि इसके बावजूद ललित मोदी ने वानुआतु की तस्वीरें डाली है और लोगों को सलाह दी है कि उनके घूमने की सूची में ये देश भी होना चाहिए. ललित मोदी ने वानुआतु में अपनी तस्वीरें डालते हुए कहा, "वानुआतु एक खूबसूरत देश है. आपको इसे अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए. प्रदूषण और शोर से दूर. वाकई स्वर्ग सा सुंदर देश,"

ललित मोदी ने वानुआतु की तस्वीरों के अलावा वीडियो भी डाला है. 

गौरतलब है कि भारत में कई मामलों में वांटेड चल रहे ललित मोदी ने अपनी भारत की नागरिकता त्याग दी थी. उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था और वानुआतु की नागरिकता ले ली थी.

ऑस्ट्रेलिया के नजदीक चारों ओर समंदर से घिरा वानुआतु सचमुच में एक सुंदर देश है. समंदर में स्थित छोटे-छोटे देशों की सरकारें निवेश आमंत्रित करने के लिए दुनिया के रइसों को अपने देश की नागरिकता बेचती हैं. ऐसा ही ललित मोदी के मामले में भी हुआ है. वानुआतु भी ऐसे ही नागरिकता देता है. इसे निवेश के जरिये नागरिकता कार्यक्रम कहते हैं. 

ललित मोदी के मामले में वानुआतु के प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हम मानते हैं कि इस मामले के केंद्र में रहने वाले व्यक्ति पर ऐसे आरोप लगे हैं, जिन्हें अभी अदालत में साबित किया जाना है, और हम इन मामलों को सुलझाने में उनकी सफलता की कामना करते हैं. हालांकि, वह वानुअतु के नागरिक के रूप में इन आरोपों का सामना नहीं करेंगे.'

Advertisement

उन्होंने कहा किहमने देखा है कि हमारे निवेश कार्यक्रम के माध्यम से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में चल रही उथल-पुथल के कारण वानुअतु को अपना घर बनाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, और हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं.

पीएम ने स्पष्ट किया कि वानुअतु का निवेश द्वारा नागरिकता कार्यक्रम वैध इरादों वाले आवेदकों का स्वागत करना जारी रखेगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement