scorecardresearch
 

एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तानियों का दावा- जैश का मदरसा तबाह, देखे गए 10 एम्बुलेंस

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बालाकोट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के जैश के मदरसे तालीम-उल-कुरान को तबाह कर दिया है. ट्विटर पर एक यूजर का कहना है कि बालाकोट के इस इलाके को सील कर दिया गया है और 10 एंबुलेंस देखे गए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान सेना की ओर से जारी की गई एयरस्ट्राइक की तस्वीर
पाकिस्तान सेना की ओर से जारी की गई एयरस्ट्राइक की तस्वीर

Advertisement

भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से किसी आतंकी कैंप के तबाह होने की पुष्टि नहीं की जा रही है. लेकिन न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की माने तो बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे को तबाह कर दिया है. रॉयटर्स के अलावा एक ट्विटर यूजर ने भी दावा किया है कि इस एयरस्ट्राइक में जैश का मदरसा तालीम-उल-कुरान तबाह हुआ है. बालाकोट में 10 एम्बुलेंस भी देखे गए हैं.

रॉयटर्स के मुताबिक, बालाकोट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर खुलासा किया कि मनशेरा के हिलटॉप पर जैश का एक मदरसा चलता था. इस मदरसे को भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के निशाना बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि इस मदरसे में आतंकी कई सालों से आते जाते थे. ग्रामीण ने यहां तक दावा कि यह मदरसा आंतकियों का ट्रेनिंग कैंप था और यहां जैश के आदमी रहते थे.

Advertisement

कुछ साल पहले आतंकी कैंप को मदरसे में किया गया था तब्दील

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले ही इस कैंप को मदरसे में तब्दील किया गया था. आसपास के लोगों को वहां जाने की इजाजत नहीं थी. हर समय वहां कई लोग मौजूद रहते हैं. LoC से करीब 40 किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का जंगली और पहाड़ी इलाका बालाकोट 2005 में बड़े पैमाने पर भूकंप के कारण तबाह हो गया था.

स्थानीय युवक ने किया नुकसान न होने का दावा

रायटर्स से बात करते हुए जाबाटॉप के पास गांव में रहने वाले मोहम्मद अजमल ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने मदरसे से कुछ किलोमीटर पहले बम गिराए. इस कारण सिर्फ एक घर को नुकसान पहुंचा और घर में सो रहा शख्स घायल है.

मदरसे के पास देखे गए 10 एम्बुलेंस, इलाका सील

वहीं, ट्विटर पर पाकिस्तान की राजनीति पर नजर रखने का दावा करने वाले एक यूजर सैयद (@gypsy_heart6) ने दावा किया कि मनसेरा (बालाकोट) में मदरसा तालीम-उल-कुरान (मौलाना मसूद अजहर द्वारा चलाया जाता है) पर एयरस्ट्राइक हुआ है. चारों ओर 10 एम्बुलेंस देखे गए हैं, लेकिन इलाका अब सील हो गया है. स्थानीय छात्रों ने उसे बताया, ज़ियादा न मारै बचट्ट होगे.

Advertisement

हटाए जा रहे हैं आतंकियों के लाश

फिलहाल, इस इलाके को पाकिस्तान सेना ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को यहां सेना, अन्तरराष्ट्रीय पत्रकारों के साथ आ सकती है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने सच छुपाने के लिए आतंकियों के लाशों को हटाने का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement