अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक अजिता राजी को स्वीडन में राजदूत नियुक्त किया है. अजिता इन्वेस्टमेंट बैंकर और समाजसेवी हैं. साल 2012 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के प्रचार अभियान के लिए अजिता ने 30 लाख डॉलर से अधिक रकम जुटाई थी.
अजिता पिछले साल ह्वाइट हाउस फेलोशिप के लिए राष्ट्रपति के आयोग में शामिल की गई थीं. इससे पहले अजिता जेपी मॉर्गन की वाइस प्रेसिडेंट थीं. अपने काम को उन्होंने सावधि आय निवेश पर केंद्रित किया था.
ह्वाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में ओबामा ने कई महत्वपूर्ण पदों के लिए नियुक्त किए गए व्यक्तियों की घोषणा करते हुए कहा, 'ये लोकसेवक गहरा अनुभव रखने वाले और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति अत्यधिक समर्पित हैं. आने वाले महीनों और वर्षो में मुझे उनके साथ काम करते हुए अत्यंत प्रसन्नता होगी.'
कैलिफोर्निया की राजी ने न्यूयॉर्क और कोलंबिया में कई नागरिक संस्थानों तथा गैर लाभकारी संस्थानों में अपनी भूमिकाएं निभाई है. वह स्मिथसोनियन नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी की आयुक्त रह चुकी हैं.
साल 2013 से लेकर अब तक वह नेशनल पार्टनरशिप फॉर वूमेन एंड फैमिलिज की निदेशक, ब्रेटेन वूड्स कमेटी की सदस्य और सेंटर ऑफ अमेरिकन प्रोग्रेस की आर्थिक सलाहकार समिति में सदस्य रह चुकी हैं.
वर्ष 2012 में वह ओबामा फॉर अमेरिका में की राष्ट्रीय वित्त उपाध्यक्ष थीं. राजी ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के बर्नार्ड कॉलेज से बीए की डिग्री ली है, जबकि कोलंबिया बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है.
(IANS से इनपुट)