scorecardresearch
 

ओबामा के लिए भारतीयों की जश्न-ए-महफिल

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे बराक ओबामा की जिंदगी के इस खास लम्हे की खुशी को भारतीय मूल के लोगों ने भी साझा किया है. उन्होंने ओबामा के लिए यहां एक जश्न समारोह का आयोजन किया जिसमें अमेरिकी सियासी गलियारे के कई नामी चेहरे शामिल हुए.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे बराक ओबामा की जिंदगी के इस खास लम्हे की खुशी को भारतीय मूल के लोगों ने भी साझा किया है. उन्होंने ओबामा के लिए यहां एक जश्न समारोह का आयोजन किया जिसमें अमेरिकी सियासी गलियारे के कई नामी चेहरे शामिल हुए.

Advertisement

ओबामा की रिश्ते में बहन माया कासांद्रा साएतोरो-एनजी ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय मूल के लोग तेजी से न सिर्फ सरकार में बल्कि अमेरिकी जीवन के सभी हिस्सों में नजर आएंगे. राष्ट्रपति को भारतीय-अमेरिकियों पर गर्व है.

भारतीय मूल के लोगों की ओर से पहली बार आयोजित इस समारोह के लिए पहुंची माया ने रेड कारपेट पर कहा कि यह निश्चित तौर पर इस बात का प्रदर्शन है कि भारतीय मूल के लोग इस देश में कितने महत्वपूर्ण है. मैं भारतीय-अमेरिकियों के कला, राजनीति और अन्य सभी योगदानों का जश्न मनाना पसंद करूंगी.

समारोह का आयोजन भारतीय प्रवासियों की ओर से हाल में गठित एक संगठन ने किया था. आयोजन का मकसद भारतीय-अमेरिकियों के सार्थक प्रभाव और वैश्विक मंच पर उपस्थिति का उल्लेख करना है.

Advertisement
Advertisement