जॉर्जिया में तीन नकाबपोश लोगों ने एक 52 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं. पुलिस ने बताया, एक सप्ताह के भीतर अमेरिका में भारतीयों के साथ इस तरह की दूसरी घटना हुई. यह घटना 20 जनवरी को जॉर्जिया के हार्टले ब्रिज रोड के पास थोरब्रेड लेन पर हुई थी. बिब काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिनाल पटेल और उनका परिवार काम से घर पहुंचे, जब तीन नकाबपोश लोगों ने उनपर बंदूक तान दी.
पटेल ने तीनों का विरोध किया और इस दौरान बदमाशों ने उनके परिवार पर गोलियां चलाईं. बयान में कहा गया है कि पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने पिनाल, उनकी पत्नी रूपलबेन पटेल और बेटी भक्ति पटेल को अपने घर के नजदीक गोली लगने से घायल पाया.
तीनों को एट्रियम हेल्थ ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने पिनाल को मृत घोषित कर दिया. बयान में कहा गया है कि रूपलबेन और उनकी बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हमले के बाद तीन नकाबपोश व्यक्ति काले रंग के एक वाहन से भाग निकले. जांचकर्ताओं ने परिवार से हमलावरों के वाहन और व्यक्तियों की पहचान करने में सहायता मांगी है.
बता दें अमेरिका में भारतीयों पर हमलों में बढ़त हुई है. रविवार को शिकागो में एक डकैती के दौरान एक 23 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रिंसटन पार्क में देवशीष नंदेपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके दोस्त के साई चरण घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.