अमेरिका में कोरोना वायरस के संकट के बीच राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां भी जारी हैं. बीते दिनों डेमोक्रेट्स पार्टी का कन्वेंशन पूरा हुआ है और अब रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन की बारी है. डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन टीम की ओर से कन्वेंशन में बोलने वाले स्पीकर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निकी हेली का भी नाम है.
चार दिन तक चलने वाले रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से इस साल के लिए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. ऐसे में भारतीय मूल के अमेरिकी वोटरों को लुभाने के लिए ट्रंप की टीम की ओर से ये दांव चला गया है.
Hope you will tune in! ❤️🇺🇸#RNCConvention2020 #TrumpPence2020 pic.twitter.com/qsHrMrVSPt
— Nikki Haley (@NikkiHaley) August 24, 2020
दो बार साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं निकी हेल काफी पॉपुलर हैं. अमेरिका से लेकर यूनाइटेड नेशन्स तक अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. साथ ही ट्रंप के बाद उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की सबसे पॉपुलर नेता के तौर पर देखा जा रहा है, जो आगे जाकर राष्ट्रपति की रेस में शामिल हो सकती हैं.
रिपब्लिक पार्टी के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, इवांका ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, माइक पेंस, निकी हेली जैसे कई स्पीकर अपनी बात रखेंगे. सबसे आखिर में यानी 27 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा, जो व्हाइट हाउस से ही होगा.
गौरतलब है कि डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से लगातार भारतीय मूल के अमेरिकी वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. हाल ही में टीम ट्रंप की ओर से एक वीडियो कैंपेन लॉन्च किया गया, जिसमें हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की झलक को दिखाया गया.