राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक रंगास्वामी श्रीनिवासन को प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ देकर सम्मानित किया. रंगास्वामी को यह पुरस्कार लेजर के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया.
रंगास्वामी ने यह पुरस्कार सैमुअल ब्लम और जेम्स वाइने के साथ ग्रहण किया. यह पुरस्कार इन्हें एग्जाइमर लेजर की खोज शुरू करने के लिए दिया गया. इस लेजर में मानव और पशु उत्तकों के प्रकाश अपघटन की क्षमता होती है, जिसका प्रयोग लेजर की पीआरके और लेसिक सर्जरी तकनीकों में होता है. इस खोज ने दृष्टि क्षमता बढ़ाने के क्षेत्र में क्रांति ला दी.
व्हाइट हाऊस में आयोजित एक शानदार समारोह में ओबामा ने नेशनल मेडल ऑफ साइंस के पुरस्कार 12 वैज्ञानिकों को दिए. वर्ष 2011 के 10 असाधारण खोजकर्ताओं को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन दिया गया. ये पुरस्कार अमेरिकी सरकार की ओर से वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और खोजकर्ताओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार हैं.