scorecardresearch
 

US हेल्थ केयर के अहम पद पर भारतवंशी सीमा, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

मंगलवार को व्हाइट हाउस में शपथ समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की महत्वपूर्ण हेल्थकेयर एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए इंडियाना राज्य की हेल्थकेयर सोल्यूशंस की विशेषज्ञ को चुना है. यह संघीय एजेंसी 13 करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती है. सीमा वर्मा दूसरी भारतवंशी हैं, जिनको ट्रंप प्रशासन में उच्च पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में गीता पर हाथ रखकर शपथ लेतीं भारतवंशी सीमा वर्मा
व्हाइट हाउस में गीता पर हाथ रखकर शपथ लेतीं भारतवंशी सीमा वर्मा

Advertisement

भारतीय मूल की सीमा वर्मा ने गीता पर हाथ रखकर अमेरिका की शीर्ष हेल्थकेयर एजेंसी की प्रमुख के रूप में शपथ ली है. अब वह ट्रंप प्रशासन की ओर से सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज के प्रशासन का कार्यभार देखेंगी.

मंगलवार को व्हाइट हाउस में शपथ समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की महत्वपूर्ण हेल्थकेयर एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए इंडियाना राज्य की हेल्थकेयर सोल्यूशंस की विशेषज्ञ को चुना है. यह संघीय एजेंसी 13 करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराती है. सीमा वर्मा दूसरी भारतवंशी हैं, जिनको ट्रंप प्रशासन में उच्च पर नियुक्त किया गया है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया था. निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब दो दशक तक शानदार सेवाएं देने के बाद सीमा वर्मा को एक अरब डॉलर की सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

उनको अमेरिका के इंडियाना राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सुधार के लिए जाना जाता है. सीमा वर्मा ने माइक पेंस के इंडियाना के गवर्नर रहने के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम सुधार किया था. इसके अलावा उन्होंने इयोवा, ओहियो और मिशिगन राज्यों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement