scorecardresearch
 

भारतीय मूल के 3 अमेरिकी नागरिकों ने जीता इंटेल साइंस टैलेंट सर्च खिताब

अमेरिका के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित साइंस-मैथ्‍स कॉम्पिटीशन 'इंटेल साइंस टैलेंट सर्च-2015' में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नागरिकों ने पदक जीता है. तीनों पदक विजेता भारतीयों ने अंतिम दौर में पहुंचने वाले कंटेस्‍टेंट्स के साथ राष्ट्रपति कार्यालय में बराक ओबामा से मुलाकात की.

Advertisement
X
टैलेंट सर्च के फाइनलिस्‍ट को अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का मौका मिला
टैलेंट सर्च के फाइनलिस्‍ट को अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मिलने का मौका मिला

अमेरिका के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित साइंस-मैथ्‍स कॉम्पिटीशन 'इंटेल साइंस टैलेंट सर्च-2015' में भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नागरिकों ने पदक जीता है. तीनों पदक विजेता भारतीयों ने अंतिम दौर में पहुंचने वाले कंटेस्‍टेंट्स के साथ राष्ट्रपति कार्यालय में बराक ओबामा से मुलाकात की.

Advertisement

इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल के 40 स्‍टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 13 छात्र भारतीय मूल के थे. ये सभी छात्र प्रतियोगिता के अंतिम चरण में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन में थे. यह पदक अमेरिका के उस युवा आविष्कारक को दिया जाता है, जिसकी खोज लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो सके.

सोसाइटी फॉर साइंस एंड द पब्लिक द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंतिम दौर तक पहुंचने वाले कंटेस्‍टेंट्स ने कुल 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि जीती. अव्‍वल रहने वाले तीनों विजेताओं नोआ गोलोविच, एंड्र जिन और माइकल हॉफमैन विनर को 1,50,000 डॉलर जीते. दूसरे पायदान पर रहने वाले विजेताओं को 75,000 डॉलर और तीसरे स्थान पर आए विजेताओं को 35,000 डॉलर की रकम इनाम के तौर पर दी गई.

कैलिफोर्निया के सैन रैमन में रहने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सारानेश (सारन) दनिका प्रेमबाबू (17) ने अपनी नई खोज के लिए दूसरा स्थान हासिल किया. सारन की स्‍टडी इस बात पर केंद्रित थी कि नैनोक्रिस्टल सुपरलैटिस में लेड टाइटेनेट और स्ट्रोनटियम रूदेनेट की परतों का उसके उसके विद्युत और चुंबकीय गुणों पर क्या प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

पेंसिल्वेनिया, वेस्ट चेस्टर के रहने वाले शाश्वत किशोर (18) को अपनी रिसर्च के लिए तीसरा पुरस्‍कार मिला. 17 वर्षीय अन्विता गुप्ता को भी तृतीय पुरस्‍कार मिला. अन्विता ने कैंसर, तपेदिक और इबोला बीमारियों की कंप्यूटर द्वारा संभावित दवाओं की पहचान के लिए लर्निंग मशीन डेटा का इस्तेमाल किया.

Advertisement
Advertisement