सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है. जनरल नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. दोनों देशों में जब से सीमा विवाद शुरू हुआ, तब से ये पहली उच्चस्तरीय बैठक है.
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच लंबे समय से विशेष संबंध हैं. केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान किया जाएगा.
बता दें सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बुधवार को तीन दिवसीय नेपाल की यात्रा पर काठमांडू पहुंचे. जनरल एमएम नरवणे बुधवार को भारतीय सेना के विशेष विमान से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर सुबह 11.30 बजे पहुंचे. उनकी आगवानी नेपाली सेना के लेफ्टिनेंट जनरल प्रभुराम शर्मा ने की.
During meeting, the PM said that Nepal & India have long-standing special relationship. PM expressed confidence that there was a good friendship between India & Nepal & that issues between the two countries would be resolved through dialogue: Political Advisor to Nepal PM KP Oli https://t.co/CTTgodC5l6
— ANI (@ANI) November 6, 2020
आर्मी चीफ को किया गया सम्मानित
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को गुरुवार को 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने जनरल नरवणे को इस मानद सम्मान से नवाजा. काठमांडू में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास 'शीतलनिवास' में नरवणे को सम्मानित किया गया. इस समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे.
देखें: आजतक LIVE TV
नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से भी मुलाकात की. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ये मुलाकात नेपाल सेना के मुख्यालय में हुई. दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.