scorecardresearch
 

सेना प्रमुख जनरल नरवणे से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, भारत को बताया अच्छा दोस्त

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है. जनरल नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. दोनों देशों में जब से सीमा विवाद शुरू हुआ, तब से ये पहली उच्चस्तरीय बैठक है.

Advertisement
X
जनरल एमएम नरवणे ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात
जनरल एमएम नरवणे ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने की नेपाल के PM से मुलाकात
  • जनरल नरवणे तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं
  • बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान किया जाएगा: नेपाली पीएम

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की है. जनरल नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल में हैं. दोनों देशों में जब से सीमा विवाद शुरू हुआ, तब से ये पहली उच्चस्तरीय बैठक है.

Advertisement

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच लंबे समय से विशेष संबंध हैं. केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच अच्छी दोस्ती है और दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान किया जाएगा.

बता दें सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बुधवार को तीन दिवसीय नेपाल की यात्रा पर काठमांडू पहुंचे. जनरल एमएम नरवणे बुधवार को भारतीय सेना के विशेष विमान से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर सुबह 11.30 बजे पहुंचे. उनकी आगवानी नेपाली सेना के लेफ्टिनेंट जनरल प्रभुराम शर्मा ने की.

आर्मी चीफ को किया गया सम्मानित

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को गुरुवार को 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने जनरल नरवणे को इस मानद सम्मान से नवाजा. काठमांडू में एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास 'शीतलनिवास' में नरवणे को सम्मानित किया गया. इस समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से भी मुलाकात की. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ये मुलाकात नेपाल सेना के मुख्यालय में हुई. दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.

 


 

Advertisement
Advertisement