scorecardresearch
 

भारतीय नाकेबंदी युद्ध से भी ज्यादा अमानवीय: नेपाल के पीएम

नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत से सटी सीमा के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर कथित नाकेबंदी युद्ध से भी ज्यादा अमानवीय है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नेपाल में कथित मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाने को लेकर भी भारत की आलोचना की है.

Advertisement
X
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत से सटी सीमा के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर कथित नाकेबंदी युद्ध से भी ज्यादा अमानवीय है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नेपाल में कथित मानवाधिकारों के हनन का मुद्दा उठाने को लेकर भी भारत की आलोचना की है.

Advertisement

ओली ने कहा प्रवेश बिंदुओं पर नाकेबंदी करके पड़ोसी देश ने हमारे देश की समस्या बढ़ा दी है जबकि नेपाल 25 अप्रैल को भूकंप की तबाही से अबतक उभर नहीं पाया है.

ओली ने इस बात पर भी असंतोष जाहिर किया कि भारत ने कथित मानवाधिकार हनन को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में नेपाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पड़ोसी देश एक तरफ तो हमें आंखें दिखा रहा है और दूसरी तरफ मानवाधिकार के मुद्दे उठा रहा है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नाकेबंदी और उसके बाद हुई हिंसा ने नेपाली जनता में राष्ट्रवाद की भावना का प्रवाह कर दिया है.

दबाव का सामना कर रहे नेपाल में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए चीन से लगी सीमा के व्यापारिक रास्ते खोलने पर विचार किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement