scorecardresearch
 

दुनिया भर में भारतीयों ने आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

दुनिया भर में भारतीय दूतावासों, उच्चायोगों और मिशनों में ‘जन गण मन’ गूंजा और वहां तिरंगा फहराया गया. लंदन में उच्चायुक्त नवतेज सरना ने भारतीय उच्चायोग में समारोहपूर्वक तिरंगा फहराया. सरना ने हाल ही में यह जिम्मेदारी संभाली है.

Advertisement
X

Advertisement

दुनिया भर में भारतवासियों पर देशभक्ति का खुमार छाया और 67वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय दूतावासों और मिशनों पर राष्ट्रीय गीत की मधुर तान पर तिरंगा आन-बान-शान से लहराया. जहां सैकड़ों की तादाद में भारतवासी इस राष्ट्रीय पर्व पर जमा हुए.

दुनिया भर में भारतीय दूतावासों, उच्चायोगों और मिशनों में ‘जन गण मन’ गूंजा और वहां तिरंगा फहराया गया . लंदन में उच्चायुक्त नवतेज सरना ने भारतीय उच्चायोग में समारोहपूर्वक तिरंगा फहराया. सरना ने हाल ही में यह जिम्मेदारी संभाली है. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर ब्रिटेन की नियोजन मंत्री प्रीति पटेल ने भारतवासियों को मुबारकबाद दी.

'हमारी विरासत और आकांक्षाओं का जश्न'
भारतीय मूल की मंत्री ने कहा, ‘आज हम अपनी जीवंत संस्कृति, विरासत और आकांक्षाओं का जश्न मना रहे हैं और एक एकल वैश्विक समुदाय के रूप में एकताबद्ध हो रहे हैं.’

Advertisement

काहिरा में, ठंड और बारिश के बावजूद भारतीय समुदाय के सदस्य और भारत के मिस्रवासी मित्र बड़ी संख्या में गणतंत्र दिवस मनाने जमा हुए. मिस्र में भारत के राजदूत संजय भट्टाचार्य ने इंडिया हाउस परिसर में तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संदेश पढ़ा.

भारत ने नेपाल को तोहफे में दीं बसें और एंबुलेंस
इस अवसर पर, भारत ने नेपाल के विभिन्न संगठनों को राजधानी काठमांडू में 40 एंबुलेंस और आठ बस तोहफे में दीं. नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने भारतीय दूतावास परिसर के अंदर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न परमार्थ संगठनों, स्कूलों को 33 एंबुलेंस और छह बसों की चाभी सौंपी. इस कार्यक्रम में 2500 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

उधर, गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने कहा कि श्रीलंका भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति का प्रमुख हिस्सा है और देश की सुरक्षा के प्रति भारत की पूरी रुचि है. भारत श्रीलंका की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति प्रतिबद्ध है.

दुनिया के तमाम देशों में गूंजा ‘जन गण मन’
समूचे दक्षिण पूर्व एशिया में- बैंकॉक, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, ब्रुनेई, म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम और इंडोनेशिया में भारतवासियों के बीच देशभक्ति और जोश देखते ही बनता था. वे बड़ी तादाद में गणतंत्र का जश्न मनाने जमा हुए. भारत के दूतावासों एवं उच्चायोगों में ‘जन गण मन’ के गान और तिरंगा फहराने के साथ ही तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Advertisement

बैंकॉक में कड़ाके की ठंड के बीच 550 से ज्यादा भारतीय नागरिक और भारत के हितैषी भारतीय दूतावास परिसर में जमा हुए. यहां पारे में अचानक गिरावट आई. राजदूत भगवंत सिंह बिश्नोई ने तिरंगा फहराया. उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण के कुछ हिस्से भी पढ़े. बाद में, स्कूली बच्चों ने कुछ गीत गाए जिसका वहां मौजूद लोगों ने आनंद लिया. बिश्नोई ने इन बच्चों को तोहफे दिए.

यहां भी शान से लहराया तिरंगा
हनोई में वियतनाम में भारत की राजदूत प्रीति सरन ने झंडा फहराया और राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति के संदेश के हिस्से पढ़े. ठंड और बारिश के बावजूद इस समारोह में भारतीय समुदाय के 200 सदस्यों ने हिस्सा लिया. गणतंत्र के अवसर पर, कुआलालंपुर में भारत के उच्चायुक्त टीएस तिरुमूर्ति ने तिरंगा फहराया. इसके बाद इंडिया हाउस में मौजूद सभी अतिथियों ने एक स्वर से राष्ट्रगीत गाए.राष्ट्रगीत के बाद, छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत पेश किए. वर्किंग डे होने के बावजूद गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में तकरीबन 300 लोगों ने हिस्सा लिया.

उधर, सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाने में भारतीय समुदाय का नेतृत्व किया.

Advertisement
Advertisement