पंजाब के पठानकोट एयरबेस में आतंकी हमले के बाद अब अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की इमारत पर हमले की कोशिश की गई है. मजार-ए-शरीफ में इंडियन काउंसुलेट में कुछ बंदूकधारी दाखिल हुए हैं. सुरक्षाबलों से बंदूकधारियों की मुठभेड़ अभी जारी है, जबकि दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह हमला भारतीय दूतावास की बजाय निकट ही स्थित एक इमारत को केंद्र में रखकर किया गया, जो अफगान राजनीतिज्ञ नूरुल्लाह सादत की है और USAID को लीज पर दी हुई है. बताया जाता है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत पर रविवार रात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. हमलावरों की कुल संख्या चार बताई जा रही है. अफगान स्पेशल फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दूतावास के पास धमाके और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं.
#UPDATE "We are being attacked. Fighting is going on," an Indian consulate official tells AFP from Mazar-i-Sharif https://t.co/kcilQJX72y
— Agence France-Presse (@AFP) January 3, 2016
#BREAKING Explosions, gunfire near Indian consulate in Afghan city of Mazar-i-Sharif, according to officials
— Agence France-Presse (@AFP) January 3, 2016
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि दूतावास में सभी भारतीय सुरक्षित हैं. मौके पर आईटीबीपी के 40-45 जवान तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.