श्रीलंका के एक होटल में एक भारतीय युगल जोड़ा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत हालत में पाया गया. श्रीलंका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को 30 वर्षीय एक पुरूष और 28 वर्षीय एक महिला का शव यहां कोलंबो मेट्रोपोलिटन इलाके के वेलावट्टा स्थित होटल में मिला. वे दोनों 27 मार्च को इस देश में आने के बाद से वहां ठहरे हुए थे.
कोलंबो पेज की खबर के मुताबिक होटल के मालिक ने जब पुलिस को इन लोगों के बीती रात से कमरे से बाहर नहीं निकलने की सूचना दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो ये दोनों मृत हालात में पाए गए.
-इनपुट भाषा