विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी ने भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया. इसमें पुरुष की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हैं.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय दंपति प्रशांत और स्मिता बसारूर पर म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. दुर्भाग्यवश प्रशांत की मौत हो गई. स्मिता की हालत स्थिर है. हम प्रशांत के भाई की जर्मनी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवादनाएं.
Indian couple Prashant and Smita Basarur were stabbed by an immigrant near Munich. Unfortunately, Prashant has expired. Smita is stable. We are facilitating the travel of Prashant's brother to Germany. My heartfelt condolences to the bereaved family. /1
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने म्यूनिख में भारतीय दूतावास से दंपति के दो बच्चों की देखरेख करने को कहा है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
I appreciate the good work by @cgmunich. I have asked our mission to take care of their two children. /2
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
क्या है मामला
जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे भारतीय दंपति के साथ उनके ही अपार्टमेंट पर रहने वाले एक व्यक्ति से बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने दंपति पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले के दौरान प्रशांत के सिर पर चाकुओं से कई वार किए गए. दंपति की चीख-पुकार सुनकर उसी परिसर में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस दंपति को पिछले साल ही जर्मन की नागरिकता मिली थी.
Because I am doing Chowkidari of Indian interests and Indian nationals abroad. https://t.co/dCgiBPsagz
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
सुषमा बोलीं- भारतीय नागरिकों के हितों की कर रही हूं चौकीदारी
इस बीच सुषमा स्वराज से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि भाजपा की ‘सबसे संवेदनशील नेता’ ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा तो उनका कहना था कि क्योंकि मैं विदेश में भारत और भारतीय नागरिकों के हितों की चौकीदारी कर रही हूं. सुषमा स्वराज ट्विवटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और कई बार उन्होंने ट्विट करने वालों की मदद की है. उन्होंने कई बार खुद ट्विट करके कई महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की हैं. म्यूनिख में भारतीय दंपति पर हमले की जानकारी भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ही दी है.