पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी का आरोप लगाते हुए गोली लगने से एक सैनिक के मारे जाने को लेकर विरोध जताया. मामले में पड़ोसी मुल्क ने इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया.
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया, वहीं बुधवार को भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में रावलकोट में एक नागरिक घायल हो गया. बयान के मुताबिक, महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को विदेश मंत्रालय में तलब किया और एलओसी पर भारत द्वारा बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन करने की ताजा घटनाओं को लेकर विरोध दर्ज कराया.
सीजफायर उल्लंघन पर जताई चिंता
कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान ने दोनों घटनाओं की निंदा करते हुए भारत की ओर से एलओसी पर लगातार बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने और असैन्य इलाकों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की.
पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत सरकार से संघर्ष विराम उल्लंघन को तत्काल रोकने और एलओसी व कामकाजी सीमा पर अमन चैन बहाल करने के लिहाज से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने का अनुरोध किया है.
बीते दिनों नई दिल्ली में दोनों देशों के सेना की डीजी स्तर की बैठक के बाद पहली बार भारतीय राजनयिक को सीमा पर घटनाओं को लेकर तलब किया गया.