scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय डिप्लोमैट देवयानी खोबराडगे वीजा फ्रॉड मामले में गिरफ्तार

भारतीय वाणिज्य दूतावास में भारत की उप महावाणिज्यदूत देवयानी खोबराडगे को अपने घर में एक भारतीय नागरिक को काम पर रखने के लिए उसके वीजा आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज सौंपने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
भारत की उप महावाणिज्यदूत हैं देवयानी खोबराडगे
भारत की उप महावाणिज्यदूत हैं देवयानी खोबराडगे

भारतीय वाणिज्य दूतावास में भारत की उप महावाणिज्यदूत देवयानी खोबराडगे को अपने घर में एक भारतीय नागरिक को काम पर रखने के लिए उसके वीजा आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज सौंपने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मैनहट्टन के शीर्ष संघीय वकील प्रीत बरारा ने बताया कि देवयानी को इस आरोप को लेकर गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने यहां अपने घर में घरेलू नौकर के तौर पर रखे गए एक भारतीय के लिए उसके वीजा आवेदन के सिलसिले में अमेरिकी विदेश विभाग को सौंपे जाने को लेकर नकली दस्तावेज तैयार किए.

वह फिलहाल यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास में राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक और महिला मामलों की उप महावाणिज्य दूत हैं.

बरारा ने कहा, 'घरेलू नौकर के रूप में काम के लिए अमेरिका लाए जाने वाले विदेशी नागरिकों को शोषण के विरूद्ध वही सुरक्षा प्राप्त है जो अमेरिका के नागरिकों को प्राप्त है. उन्होंने कहा, झूठा बयान देना और फर्जीवाड़ा इन सुरक्षाओं को धता बताने के लिए किया गया ताकि वीजा घरेलू नौकर के लिए जारी किया जाए जिसे उचित तनख्वाह से कम का वादा किया गया है. अमेरिका में इस तरह का फर्जीवाड़ा और व्यक्ति का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement