scorecardresearch
 

ब्रिटेन में गांधी की प्रतिमा लगवाने के लिए अनशन करेंगे मेघनाथ देसाई

महात्मा गांधी की प्रतिमा की खातिर अब लंदन में अनशन किया जाएगा. भारतीय मूल के अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने के लिए आवश्यक 10 लाख पाउंड की राशि जुटाने के संबंध में 'जागरुकता' फैलाने के लिए गांधीवादी तरीके से अनशन करेंगे.

Advertisement
X
महात्मा गांधी
महात्मा गांधी

महात्मा गांधी की प्रतिमा की खातिर अब लंदन में अनशन किया जाएगा. भारतीय मूल के अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने के लिए आवश्यक 10 लाख पाउंड की राशि जुटाने के संबंध में 'जागरुकता' फैलाने के लिए गांधीवादी तरीके से अनशन करेंगे.

Advertisement

देसाई 'महात्मा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट' के संचालक हैं. देसाई धन जुटाने के लिए अनशन करेंगे. देसाई ने कहा कि गांधीजी ने कई अच्छे मकसदों के लिए अनशन किया. ऐसे में इस अच्छे काम के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए अनशन करना एकदम सही मालूम होता है.

उन्होंने कहा कि धन जमा हो रहा है. प्रतिमा का बनना सभी भारतीयों और पूरी दुनिया में महात्मा को मानने वालों के लिए गौरव का पल होगा. लंदन के पार्लियामेंट स्क्वायर में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद नीति विरोधी नेता नेल्सन मंडेला सहित जितनी भी प्रतिमाएं लगी हैं, सभी का निर्माण जनता के सहयोग से हुआ है.

महात्मा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने अभी तक करीब 1 लाख पाउंड जुटाए हैं जबकि इसपर करीब 10 लाख पाउंड का खर्च आने वाला है. देसाई की उम्र 74 साल होने के बाद भी उनका हौसला देखने लायक है.

Advertisement
Advertisement