विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है. रेगी जोसेफ को इस साल 31 मार्च को अगवा कर लिया गया था.
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में इंजीनियर जोसेफ
कोझिकोड के रहने वाले 43 वर्षीय रेगी जोसेफ का 31 मार्च को सरकार विरोधी समूह ने उनके दफ्तर से अपहरण कर लिया था. जोसेफ एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अल-दीवान में इंजीनियर हैं. वह इस कंपनी में राष्ट्रीय नागरिक डेटाबेस बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़े हैं.
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
स्वराज ने ट्वीट के जरिए इस मामले में उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी. सुषमा ने लिखा कि इस साल मार्च में अगवा किए गए भारतीय रेगी जोसेफ की रिहाई भारतीय दूतावास ने सुनिश्चित कर ली है.
Indian Embassy in Libya has secured the release of Regi Joseph - an Indian national from Kerala. He was abducted in March this year.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 6, 2016
भारतीय एंबेसडर के प्रति जताया आभार
सुषमा स्वराज ने लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान की कोशिशों की सराहना करते हुए आभार जताया. ट्वीट में विदेश मंत्री ने लिखा कि यह लीबिया में भारतीय राजदूत श्रीमान अजर एएच खान के प्रयासों से संभव हुआ है.
This has been possible with the efforts of Mr.Azar A.H.Khan our Ambassdor in Libya.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 6, 2016
त्रिपोली में रहता है जोसेफ का परिवार
जोसेफ के परिवार में पत्नी और तीन बेटियों हैं, जो त्रिपोली में रहता है. उनकी पत्नी शिनुजा पिछले दो सालों से त्रिपोली स्थित टीएमसी अस्पताल में नर्स हैं. अपहरण के बाद ही उनकी पत्नी ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी.