scorecardresearch
 

लीबिया में अगवा किए गए भारतीय इंजीनियर की जल्द होगी रिहाई

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है. रेगी जोसेफ को इस साल 31 मार्च को अगवा कर लिया गया था.

Advertisement
X
लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान
लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है. रेगी जोसेफ को इस साल 31 मार्च को अगवा कर लिया गया था.

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में इंजीनियर जोसेफ
कोझिकोड के रहने वाले 43 वर्षीय रेगी जोसेफ का 31 मार्च को सरकार विरोधी समूह ने उनके दफ्तर से अपहरण कर लिया था. जोसेफ एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अल-दीवान में इंजीनियर हैं. वह इस कंपनी में राष्ट्रीय नागरिक डेटाबेस बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़े हैं.

ट्वीट के जरिए दी जानकारी
स्वराज ने ट्वीट के जरिए इस मामले में उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी. सुषमा ने लिखा कि इस साल मार्च में अगवा किए गए भारतीय रेगी जोसेफ की रिहाई भारतीय दूतावास ने सुनिश्चित कर ली है.

Advertisement

भारतीय एंबेसडर के प्रति जताया आभार
सुषमा स्वराज ने लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान की कोशिशों की सराहना करते हुए आभार जताया. ट्वीट में विदेश मंत्री ने लिखा कि यह लीबिया में भारतीय राजदूत श्रीमान अजर एएच खान के प्रयासों से संभव हुआ है.

त्रिपोली में रहता है जोसेफ का परिवार
जोसेफ के परिवार में पत्नी और तीन बेटियों हैं, जो त्रिपोली में रहता है. उनकी पत्नी शिनुजा पिछले दो सालों से त्रिपोली स्थित टीएमसी अस्पताल में नर्स हैं. अपहरण के बाद ही उनकी पत्नी ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी.

Advertisement
Advertisement