हमास चीफ हानिया और हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की मौत के बाद इजरायल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और मिशन के संपर्क में रहने की सलाह दी है. दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी किया है, ताकि यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि कितने भारतीय इजरायल में रह रहे हैं.
भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहने की सलाह दी जाती है. दूतावास स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. आपातकालीन स्थिति में, कृपया निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर दूतावास की 24x7 हेल्पलाइन से संपर्क करें: +972543278392 या +972547520711.”
दूतावास ने सभी भारतीयों के लिए पंजीकरण फॉर्म साझा किया है, ताकि वे पंजीकरण कर सकें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर सकें.
29 जून को लेबनान के लिए जारी की गई थी एडवाइजरी
बता दें कि इससे पहले 29 जुलाई को लेबनान में भारतीय दूतावास ने तब देश में भारतीय नागरिकों के लिए एक एजवाइजरी जारी की थी, जब इजरायली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़क उठी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई को संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनानी आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल के एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बच्चे और किशोर मारे गए.
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध तेज
गौरतलब है कि इजराइल और हमास सहित विभिन्न समूहों के बीच संघर्ष के बीच मध्य पूर्व में तनाव अभी भी उच्च बना हुआ है. पिछले साल 8 अक्टूबर से इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़की हुई है. हाल का रॉकेट हमला इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से देश की उत्तरी सीमा पर इजराइली लक्ष्य पर यह सबसे घातक हमला था. इस हमले ने एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है.