पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया का एक कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया. सिविल सर्विस एकेडमी की ओर से पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस वार्षिक कार्यक्रम में बिसारिया को लेक्चर देना था, लेकिन बिना कोई कारण बताए इसे रद्द कर दिया गया.
पाकिस्तान के सिविल सर्विसेज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने उच्चायुक्त बिसारिया को एक खत लिखकर खेद जताया है. खत में कहा गया है कि कुछ 'रुकावटों' के चलते भारतीय राजदूत का संबोधन आयोजित नहीं किया जा सकेगा.
Indian High Commissioner to Pakistan Ajay Bisaria was to attend an annual event organised by Civil Service Academy in Pakistan. The event was cancelled at the last minute without any specific reason: Sources (File pic) pic.twitter.com/ciBhbxSKcE
— ANI (@ANI) October 4, 2018
बिसारिया पिछले महीने अचानक पाकिस्तान से वापस भारत लौट आए थे. वे पाकिस्तान से अटारी-बाघा सड़क मार्ग से अमृतसर पहुंचे और वहां से दिल्ली आ गए थे. ऐसा सुनने में आया था कि उच्चायुक्त अजय बिसारिया पाकिस्तान में नई बनी इमरान खान की सरकार और वहां के लोगों के बदलते रुख के बारे केंद्र सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी रिपोर्ट दी.
सूत्रों का कहना है कि बिसारिया का कार्यक्रम रद्द करने के पीछे वजह क्या रही, अभी नहीं बताया गया है. सिविल सर्विस एकेडमी पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में दाखिल हुए नए लोगों को प्रशिक्षण देने का काम करती है. इस संस्था का पूरा नाम पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एकेडमी है.
गौरतलब है कि पिछले महीने अजय बिसारिया सहित कई भारतीय राजनियकों को प्रतिष्ठित इस्लामाबाद क्लब की सदस्यता दी गई थी. बिसारिया ने इस्लामाबाद में तैनाती मिलने पर इस क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था. नवंबर 2017 में उन्हें पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त बनाया गया था. पदभार संभालने के बाद दिसंबर में उन्होंने इस एलीट क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन दे दिया था लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी क्लब की ओर से न तो उनके आवेदन पर कोई विचार किया गया और न ही कोई जवाब दिया गया था. बाद में यह मामला सुलझ गया.
इससे दोनों देशों के बीच बढ़ती दूरियां कुछ घटती दिख रही थीं लेकिन बिसारिया का ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द होना संबंधों में फिर खटास की ओर इशारा करता है.