scorecardresearch
 

अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल की मां और बेटी की मौत, जन्मदिन मनाने मंदिर जा रहा था परिवार

यह घटना ओरेगन में उस समय हुई, जब पीड़ित परिवार की कार एक अन्य वाहन से टकरा गया. ओरेगन स्टेट पुलिस के मुताबिक, यह घटना 30 मार्च की है. इस दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महिला के पति और बेटा शामिल है.

Advertisement
X
मृतक गीतांजलि अपने पति नरेश के साथ
मृतक गीतांजलि अपने पति नरेश के साथ

अमेरिका के पोर्टलैंड में एक भीषण सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की एक महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई. पीड़ित परिवार आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. 

Advertisement

यह घटना ओरेगन में उस समय हुई, जब पीड़ित परिवार की कार एक अन्य वाहन से टकरा गया. परिवार गीतांजलि का जन्मदिन मनाने मंदिर जा रहा था. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उनकी छह साल की बेटी हनिका की मौत हो गई. बाद में महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

ओरेगन स्टेट पुलिस के मुताबिक, यह घटना 30 मार्च की है. इस दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें महिला के पति और बेटा शामिल है.

हालांकि, इस घटना में महिला का पति नरेश और उनका बेटा बाल-बाल बच गए. अमेरिका में महिला और बच्ची की मौत पर केल के उनके गांव में शोक का माहौल है. 

परिवार में मृतक महिला गीतांजलि के पति कमाथम नरेश के अलावा उनके दो बच्चे थे. उनके पति अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. परिवार आंध्र प्रदेश के Penuganchiprolu मंडल के कोनाकांची गांव का रहने वाला है. कोनाकाची गांव में मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. इसके लिए शवों को भारत लाए जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement