scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय परिवार के साथ नस्लीय हमला

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय उद्यमी का आरोप है कि दो लोगों ने उसके परिवार को नस्लीय आधार पर गालियां दीं और उन पर थूका.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय उद्यमी का आरोप है कि दो लोगों ने उसके परिवार को नस्लीय आधार पर गालियां दीं और उन पर थूका.

Advertisement

आरोप है कि ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड राज्य के इप्सविच इलाके में बने ‘इंडियन महफिल’ नामक रेस्तरां के मालिक, राज शर्मा, उनकी पत्नी और दो बच्चों को उनके रेस्तरां के बाहर दो लोगों ने नस्लीय आधार पर गालियां दीं और उनके ऊपर थूक दिया.

इप्सविच सिटी काउंसिल सेफ सिटी प्रोग्राम और पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों की पहचान कर ली. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर सार्वजनिक उत्पात मचाने का आरोप लगाया गया.

क्वींसलैंड टाइम्स की खबर के अनुसार, 22 वर्षीय एक युवक को भारतीय परिवार पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और इसे 16 जुलाई को अदालत में पेश किया जाना है. इस युवक को बाद में घर में ही नजरबंद रहने के आधार पर जमानत दे दी गई. दूसरे व्यक्ति को उल्लंघन नोटिस जारी कर दिया गया है. इप्सविच काउंसिलर एंड्रियू एंटोनियोली का कार्यालय इंडियन महफिल वाली सड़क के दूसरी ओर ही है. उन्होंने कहा कि यह हमला अस्वीकार्य है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि ये परिवार नियमित रूप से चर्च गार्डन से प्रताड़ना का सामना कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘नस्लीय भेदभाव, भाषा और प्रताड़ना के नजरिए से यह घटना बेहद परेशान करने वाली है.’ शर्मा ने कहा कि तीन लोग सेंट पॉल चर्च के करीब पहाड़ी पर बैठे थे और उन्होंने इंडियन महफिल के बाहर बने बरामदे में बैठे उनके परिवार पर नस्लीय टिप्पणियां शुरू कर दीं. उन्होंने ऐसे हमले रेस्तरां के उस कर्मचारी पर शुरू कर दिए, जो बाहर गया था. इसके बाद वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी हमला किया.

शर्मा ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी और बच्चों को सीधे अंदर ले गया और मैंने पुलिस को बुला लिया.’ आगे उन्होंने बताया, ‘उस ग्रुप में से एक व्यक्ति रेस्तरां के अंदर आया और उसने जोर-जोर से गालियां देना जारी रखा और परिवार पर थूक दिया.’ उन्होंने कहा कि उनके भारतीय मूल के कर्मचारियों, पर नियमित रूप से हमले होते रहते हैं. हफ्ते में एक बार तो ऐसे हमले हो ही जाते हैं.

शर्मा ने कहा, ‘यह आम तौर पर होता है. पहले यह रात में होता था. अबकी बार यह दिन की रोशनी में हुआ है.’

Advertisement
Advertisement