अमेरिका में एक भारतीय मूल की लड़की के साथ अभद्र भाषा में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ अफ्रीकी-अमेरिकी लोग महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उसे 'यहां से चली जाओ' कहा जा रहा है.
23 फरवरी को हुए इस वीडियो को एकता देसाई ने शूट किया है, एकता न्यूयॉर्क में ही रहती हैं. इस वीडियो के 'द वॉइस रेज़र' नाम के एक फेसबुक पेज पर डाला गया है, जिसके बाद यह वायरल हो रहा है.
वीडियो में अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के लोग बार-बार 'अभिव्यक्ति की आजादी', 'ब्लैक पावर' और 'यहां से चली जाओ' शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. एकता केवीजियो शूट करने के समय वह व्यक्ति और भी अग्रेसिव होते दिखाई दे रहे हैं. एकता देसाई ने अपने फेसबुक पर लिखा कि वह अपने घर की ओर जा रही थी, ट्रेन में उनके साथ कई और पैसेंजर भी सवार थे. तभी इन लोगों ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने लिखा जिसके बाद वह उनके फोटो, वीडियो शूट करती रही. एकता ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अमेरिका के कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.