scorecardresearch
 

15 अगस्त को भारतीयों ने हैक की पाकिस्तान रेलवे की वेबसाइट

स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया. पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारतीय ग्रुप ने खुद को 'ब्लैक ड्रैगन इंडियन हैकर ऑनलाइन स्क्वॉड' बताया और हैकिंग की जिम्मेदारी ली.

Advertisement
X
Pakistan Railway website
Pakistan Railway website

स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया. पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारतीय ग्रुप ने खुद को 'ब्लैक ड्रैगन इंडियन हैकर ऑनलाइन स्क्वॉड' बताया और हैकिंग की जिम्मेदारी ली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वेबसाइट पर भारतीय झंडे के साथ काफी देर तक संदेश आता रहा, 'हेलो. पाकिस्तान के नागरिकों. यह साइट हैक कर ली गई है. भारत के कश्मीर में पाकिस्तान अरसे से बदसलूकी, अन्याय और खून-खराबा करता आ रहा है. कई सारी भारतीय वेबसाइट आपके साइबर भाइयों की ओर से हैक की जाती रही हैं.'

भारतीय हैकर्स ने यह भी दावा भी किया कि वह इस्लाम और मुसलमानों से प्यार करते हैं, पर पाकिस्तान से नफरत करते हैं. उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली वितरण कंपनी और कमर्शियल बैंक जैसी संस्थाओं की वेबसाइट हैक की जाएगी.

Advertisement
Advertisement