स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया. पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारतीय ग्रुप ने खुद को 'ब्लैक ड्रैगन इंडियन हैकर ऑनलाइन स्क्वॉड' बताया और हैकिंग की जिम्मेदारी ली.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वेबसाइट पर भारतीय झंडे के साथ काफी देर तक संदेश आता रहा, 'हेलो. पाकिस्तान के नागरिकों. यह साइट हैक कर ली गई है. भारत के कश्मीर में पाकिस्तान अरसे से बदसलूकी, अन्याय और खून-खराबा करता आ रहा है. कई सारी भारतीय वेबसाइट आपके साइबर भाइयों की ओर से हैक की जाती रही हैं.'
भारतीय हैकर्स ने यह भी दावा भी किया कि वह इस्लाम और मुसलमानों से प्यार करते हैं, पर पाकिस्तान से नफरत करते हैं. उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तानियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली वितरण कंपनी और कमर्शियल बैंक जैसी संस्थाओं की वेबसाइट हैक की जाएगी.