scorecardresearch
 

ढाका: 8 किलो सोने के साथ भारतीय नागरिक धरा

बांग्लादेशी अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को कथित तौर पर सोने के 65 बिस्किट रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
8 किलो सोना बरामद
8 किलो सोना बरामद

बांग्लादेशी अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक को कथित तौर पर सोने के 65 बिस्किट रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

सीमा शुल्क अधिकारियों ने ‘द डेली स्टार’ को मंगलवार को बताया कि शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीपक कुमार आचार्य की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उसकी जांच की जिसमें उसके पास से सोने के बिस्कुट और दूसरी कीमती चीजें मिलीं. उसके पास मिले सोने का कुल वजन करीब आठ किलोग्राम है.

अधिकारी ने बताया कि 60 साल का दीपक बांग्लादेश विमान से कल रात हांगकांग से ढाका पहुंचा था. उसके पास से 11,225 मेमेरी कार्ड और 11 आईफोन भी जब्त किए गए हैं.

संदीप से बरामद सामान की कीमत करोड़ों में है.

Advertisement
Advertisement